अमृतसर:- कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पंजाब (Punjab) की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने सभी शहरों और कस्बों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात के कर्फ्यू (Night Curfew) का आदेश दिया. पंजाब सरकार का यह आदेश राज्य में एक दिसंबर से प्रभावी होगा. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के दौरान नियमों का पालन न करने पर दोषी को डबल जुर्माना भरना पड़ेगा. फाइन को एक हजार कर दिया है. पंजाब इसके अलावा रात को 9.30 बजे के बाद सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल को बंद करने को कहा गया है. राज्य की सरकार द्वारा 15 दिसंबर को इन पाबंदियों की समीक्षा की जाएगी.
बता दें कि देश के अन्य राज्यों के मुकाबले पंजाब के कोरोना कुछ हद तक कम हुआ है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य में 614 नए केस सामने आए थे. उसी के साथ 22 लोगों की COVID-19 के कारण मौत हुई थी. पंजाब में इसके साथ अब तक 147665 केस अब तक सामने आए हैं. लेकिन अन्य राज्यों में मरीजों की संख्या में इजाफा होता देखकर पंजाब की सरकार अलर्ट है. किसी भी हाल में हालात को बिगड़ने देना नहीं चाहती है. Coronavirus Cases Update: तेलंगाना में COVID19 संक्रमण के 993 नए मामले आए सामनें, चार और मरीजों की हुई मौत.
ANI का ट्वीट:-
All hotels, restaurants and wedding venues to close at 9.30 pm, starting December 1. Curbs to be reviewed on December 15.#COVID19 https://t.co/TAVEiiohcp
— ANI (@ANI) November 25, 2020
गौरतलब हो कि देश में बुधवार को कोविड-19 के 44,376 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 92,22,216 हो गई है. यह लगातार 18वां दिन है, जब देश में 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं. इससे पहले 7 नवंबर को 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे. लेकिन राजधानी दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों कोरोना का असर कुछ दिनों में सबसे अधिक देखा गया है. दिल्ली में मंगलवार को यहां 6,224 नए मामले और 109 मौतें दर्ज हुईं.