हैदराबाद, 25 नवंबर: तेलंगाना में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 993 नए मामले सामने आए तथा महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 2.66 लाख के पार हो गए और मृतकों की संख्या 1,441 पर पहुंच गई. सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बुलेटिन में दिए गए 24 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 161, मेडचल मलकाजगिरी में 93 और भद्रादरी कोठागुडेम में 67 नए मामले सामने आए.
अभी राज्य में कोविड-19 (Covid19) के 10,886 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक कुल 52.48 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है. तेलंगाना में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 95.36 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है.
बता दें कि देश में अब तक कुल 86,42,771 रोगी इस बीमारी से उबर चुके हैं. देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर 93.72 फीसदी और मृत्यु दर 1.46 फीसदी है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)