देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित होने वालों का कुल आंकड़ा 31 हजार के पार हो चुका है. लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ो ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. देशभर में लगा लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने वाला है. उससे पहले यह सुगबुगाहट भी तेज हो गई है कि एक बार फिर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है. वैसे इसे लेकर अभी तक कोई सरकारी बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच हुई वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कई CM ने लॉकडाउन को बढ़ाने पर अपनी सहमती जता चुके हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना की बीमारी की वजह से जो कर्फ्यू और लॉकडाउन पंजाब में लगाया गया था. आज उसका 38वां दिन हो गया है. 1 दिन, 2 दिन करना तो ठीक है पर 38 दिन करना आपकी बहुत बड़ी कुर्बानी है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब की जनता ने यह कुर्बानी अपने पंजाब यहां के लोगों और अपने रिश्तेदारों के लिए दी है. पंजाब के सीएम ने इसके साथ राज्य की जनता को राहत देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग 7 से 11 बजे तक अपनी जरूरत की चीजों को खरीद सकते हैं. इस दरम्यान दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन 11 बजे के बाद फिर से लॉकडाउन जारी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने ऐलान करते हुए कहा था कि अन्य राज्यों से पंजाब में आने वाले लोगों को 21 दिनों का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है.
ANI का ट्वीट:-
#CoronavirusLockdown will be lifted from 7 am to 11 am every day; during this time people can come out of their houses and shops will be opening. Also, we have decided to extend the curfew in the state by two more weeks: Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh. pic.twitter.com/iJBdS9jmrI
— ANI (@ANI) April 29, 2020
गौरतलब हो कि पंजाब में महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल श्री हजूर साहिब से लौटे कम से कम 12 लोग पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद राज्य सरकार पहले ज्यादा सतर्क हो गई है. अगर मंगलवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 313 थी. वहीं देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 31,332 हो गयी है. इनमें से 22,629 अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि 7695 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.