Pune All India Radio Recruitment 2024: पुणे ऑल इंडिया रेडियो में निकली भर्तियां, कैसे और कब करना है आवेदन, जाने सभी डिटेल्स
Credit -(Latestly.Com)

Pune All India Radio Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आकाशवाणी पुणे के तहत भर्ती की जानेवाली है. युवाओं के पास ऑल इंडिया रेडियो में काम करने का सुनहरा मौका है. इसको लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, आकाशवाणी, पुणे की ओर से विज्ञापन प्रकाशित किया गया है.

प्रसारभारती विभाग में ये भर्तियां होने जा रही हैं. इस नौकरी के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए 24 से 50 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती संवाददाता पद के लिए होने जा रही है.कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ये भर्ती होगी. ये भी पढ़े:DRDO Recruitment 2024: युवाओं के लिए DRDO में नौकरी करने का मौका, इन पदों पर की जा रही है भर्ती, कब करना है आवेदन, जाने सभी डिटेल्स

इसके लिए उम्मीदवारों के पास संवाददाता पद के लिए पत्रकारिता या जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शैक्षणिक डिग्री और पत्रकारिता के क्षेत्र में कम से कम दो साल का काम का अनुभव होना चाहिए. इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार उसी जिले का रहनेवाला होना चाहिए.

इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना चाहिए.यह भर्ती पुणे के आकाशवाणी केंद्र में होने जा रही है.उम्मीदवार इस नौकरी के लिए ईमेल आईडी arnupune@gmai.com पर आवेदन भेज सकते हैं.इसके साथ ही आवेदन ऑफलाइन माध्यम से क्षेत्रीय समाचार विभाग, आकाशवाणी, शिवाजीनगर, पुणे 41005 पर भेज सकते है .इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 19 अक्टूबर 2024 है.