DRDO Recruitment 2024: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका है. DRDO में विभिन्न पदों पर भर्तियां की जानेवाली ही. इससे सबंधित उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. डीआरडीओ में रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर भर्ती की जानेवाली है. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने होंगे. ये भर्ती दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी.
रिसर्च एसोसिएट पद के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स /CSE/ सॉफ्टवेयर इंजिनियर/आईटी/मैकेनिकल / फिजिक्स इन सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जूनियर रिसर्च फेलो के पदों के लिए विभिन्न विषयों के ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए पद खाली है.
इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, फिजिक्स के पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. ये भी पढ़े:ONGC Recruitment 2024: ओएनजीसी में युवाओं के लिए नौकरी का मौका, 2236 पदों पर निकली भर्तियां, कब करना है आवेदन, जाने डिटेल्स
इस नौकरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. रिसर्च फेलो पद के लिए आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है. इस नौकरी के लिए ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से हेड एचआरडी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, मिसाइल कॉम्प्लेक्स, रिसर्च सेंटर, हैदराबाद, तेलंगाना 500 069 पर आवेदन उम्मीदवारों को भेजने होंगे.