Moradabad Shocker: स्कूल की छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट! प्रिंसिपल ने ऐसा पीटा की छात्रा ने गंवाई अपनी एक आंख की रोशनी, मुरादाबाद जिले की घटना से परिजनों में रोष
Credit-(X,@PrimeNewsInd)

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: बच्चों के साथ शिक्षकों के मारपीट करने के मामले बढ़ते ही जा रहे है. ऐसी ही एक और घटना सामने आई है. जहांपर एक  प्रिंसिपल की मारपीट के कारण एक बच्ची को अपनी एक आंख ही गंवानी पड़ी. ये घटना मुरादाबाद जिले के भोगपुर मिठौनी प्राथमिक स्कूल की बताई जा रही है. जहांपर स्कूल की प्रिंसिपल ने तीसरी क्लास की एक छात्रा के साथ इस कदर मारपीट की, कि बच्ची की बाईं आंख की रोशनी ही चली गई.

इस घटना के बाद गरीब बच्ची की मां ने डीएम से प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @PrimeNewsInd नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र के साथ बर्बरता, टीचर ने बाल पकड़कर बुरी तरह से पीटा; मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल

प्रिंसिपल ने की छात्रा के साथ मारपीट

क्या है पूरा है मामला?

पीड़ित बच्ची की मां के मुताबिक करीब एक महीने पहले स्कूल में पढ़ाई के दौरान प्रिंसिपल ने उनकी बेटी को बुरी तरह पीटा था. इस दौरान एक जोरदार थप्पड़ उसकी आंख पर लगा, जिससे उसे तेज दर्द होने लगा और आंख सूज गई. कुछ दिनों बाद बच्ची की आंखों की रोशनी चली गई. जब इस मामले को लेकर स्कूल प्रिंसिपल से सवाल किए गए, तो उन्होंने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया और खुद को निर्दोष बताया.सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने दिल्ली एम्स से समन्वय कर इलाज के लिए छात्रा को भिजवा दिया. एम्स के डॉक्टरों ने छात्रा के परिजनों को बताया कि उसकी ऑप्टिक नर्व को नुकसान पहुंचा है.साथ ही रेटिना भी बुरी तरह प्रभावित है.आंख की नसों में खून का दौरा नहीं हो पा रहा है. पहले इसे ठीक करना होगा. इसके बाद आंख की रोशनी लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. डॉक्टरों ने यहां तक कहा कि नस ठीक नहीं हुई तो रोशनी आना मुश्किल है.

डीएम ने एम्स में बच्ची के इलाज के  दिए निर्देश

घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को बच्ची का तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए.फिलहाल, बच्ची का इलाज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है.डीएम ने इस मामले की गहराई से जांच कराने की भी बात कही है.मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.