नई दिल्ली, 25 फरवरी 2021. पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा (WB Assembly Election 2021) के चुनाव होने हैं उससे पहले ही सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. बीजेपी और टीएमसी के नेता एक दुसरे पर हमलावर हैं. बीजेपी की तरफ से जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला हुआ है. जबकि टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी सीधे टक्कर दे रही हैं. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने टीएमसी सहित अन्य सरकारों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 30-40 सालों में जिन सरकारों ने बंगाल में राज किया उन्होंने यहां की संस्कृति, कार्यशैली को आघात पहुंचाया है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 30-40 सालों में जिन सरकारों ने बंगाल में राज किया उन्होंने बंगाल की संस्कृति, कार्यशैली को आघात पहुंचाने का काम किया. पिछले 6 सालों में हमारे प्रधानमंत्री ने देश में राजनीति की परिभाषा को बदल दिया है. यह भी पढ़ें-WB Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में रैली के दौरान जेपी नड्डा की माइक हुई खराब, बोले- मंच बदल सकता है, इरादे नहीं; देखें वीडियो
ANI का ट्वीट-
पिछले 30-40 सालों में जिन सरकारों ने बंगाल में राज किया उन्होंने बंगाल की संस्कृति, कार्यशैली को आघात पहुंचाने का काम किया। पिछले 6 सालों में हमारे प्रधानमंत्री ने देश में राजनीति की परिभाषा को बदल दिया है: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पश्चिम बंगाल में pic.twitter.com/eCXdgkc2ks
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2021
ज्ञात हो कि इससे पहले जेपी नड्डा ने सूबे में लोगों को संबोधित करते हुए टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने लोगों से सवाल किया कि वे विकास चाहते हैं या 'कट मनी संस्कृति'. नड्डा ने लोगों से कहा कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मई माह में सूबे की टीएमसी सरकार को आराम देना है और भारतीय जनता पार्टी को काम देना है.