कोलकात: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है. लेकिन इससे पहले राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बंगाल से टीएमसी (TMC) को सत्ता से बेदखल करने के लिए अभी से ही जी तोड़ ताकत लगा दी है. बीजेपी के नेताओं में अमित शाह, के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा अब तक कई बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं. यहां तक कि दो दिन पहले रविवार को पीएम मोदी भी पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने एक के बाद एक ममता बनर्जी पर कोई हमले किये. वहीं आज जेपी नड्डा (JP Nadda) एक बार फिर से बंगाल पहुंचे है. उनके संबोधन को लेकर बीरभूम में एक सभा का आयोजन किया गया था. जहां रैली के दौरान उनकी माइक ख़राब होने पर चुनाव में जीत को लेकर उन्होंने कुछ अलग ही अंदाज में हुंकार भरी.
दरअसल स्टेज पर जेपी नड्डा जैसे ही भरी सभा में लोगों को संबोधित करने के लिए माइक के पास पहुंचे. वे अपना स्पीच शुरू करते कि उनकी माइल में खराबी आ गई और उसमें आवाज ही नहीं आ रही थी. माइक ठीक से काम नहीं करने के बाद नड्डा दूसरी पोडियम में चले गए. दूसरे पोडियम से उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि, “मंच बदल सकता है लेकिन इरादे नहीं बदलेंगे. चाहे जो भी हो तोड़फोड़ की साजिश हो, संदेश खो नहीं जाएगा. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल की हिंदू-मुस्लिम आबादी से समझिए वोट बैंक का समीकरण, ममता बनर्जी से सत्ता छीनना नहीं हैं आसान
देखें वीडियो:
#WATCH West Bengal: BJP president JP Nadda moves to another podium after his mic was not functioning properly; says, "Stage can change but intentions will not. Whatever be the conspiracy to sabotage, the message will not be lost."
He is addressing a rally in Birbhum. pic.twitter.com/fVqKyR9SNQ
— ANI (@ANI) February 9, 2021
वहीं दो दिन जब रविवार को जब पीएम मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में आप दीदी से अपने अधिकार की बात पूछ देंगे तो वो नाराज हो जाती हैं. यहां तक कि 'भारत माता की जय' के नारे लगा दो, तब भी वो नाराज हो जाती हैं. लेकिन देश के खिलाफ बोलने वाले कितना भी जहर उगल दें, दीदी को गुस्सा नहीं आता. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी पर हमला करते हुए यह भी कहा था कि बंगाल की जनता सब देख रही है. अब उन्हें राम कार्ड दिखाने का समय आ गया है.