कोलकाता: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे से ठीक पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई बड़े नेताओं के इस्तीफे से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक और बड़ा झटका विधायक सिलभद्रा दत्ता (Silbhadra Datta) के इस्तीफे से लगा है. उत्तर-24 परगना (North 24 Parganas) के बैरकपुर (Barrackpore) निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सिलभद्रा दत्ता ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दिया. West Bengal Assembly Elections 2021: यूपी से पहले अगले साल बंगाल में होगा महा-मुकाबला, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग, ममता का गढ़ भेदने में लगी बीजेपी
रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा हालात को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज पार्टी की आपातकालीन बैठक बुलाई है. हालांकि पार्टी इसे हर शुक्रवार को होने वाली नियमित बैठक बता रही है. इस दौरान टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी बैच में नेताओं से मिलकर राजनीतिक चर्चा करती है. माना जा रहा है कि बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह के 19 और 20 दिसंबर के दौरे के दौरान कुछ और टीएमसी नेता बीजेपी का साथ देने के लिए इस्तीफा दे सकते है.
West Bengal: TMC MLA Silbhadra Datta resigns from the party
— ANI (@ANI) December 18, 2020
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश तिवारी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. विधायक सिलभद्रा दत्ता से पहले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के तीन प्रमुख नेताओं ने इस्तीफा दिया. कुछ दिनों पहले परिवहन मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले शुवेन्दु अधिकारी ने बुधवार को विधानसभा की सदस्यता से लेकर पार्टी के सभी पदों से भी इस्तीफा दे दिया.
There is no emergency meeting. Today's meeting is part of regular meetings. Every Friday, the Chairperson meets leaders in batches: Top TMC sources https://t.co/JjpAHVfwtW
— ANI (@ANI) December 18, 2020
वहीं गुरुवार को दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष पद से रिटायर्ड कर्नल दीप्तांगशु चौधरी और आसनसोल नगर निगम बोर्ड के प्रमुख के पद से विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी इस्तीफा दे दिया. जबकि पिछले महीने नवंबर में कूचबिहार दक्षिण सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक मिहिर गोस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया था.
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले लगातार बड़े नेताओं के साथ छोड़ने से टीएमसी के खेमे में की पार्टी में चिंता की स्थिति है, वहीं बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बीजेपी का दावा है कि अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी दो सौ से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में आएगी. (एजेंसी इनपुट के साथ)