भदोही. यूपी के भदोही से बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी व उनके परिवारवालों सूबे की पुलिस ने गैंगरेप मामले में क्लीनचिट देते हुए उनके भतीजे संदीप तिवारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही विधायक के पुत्र नीतेश त्रिपाठी को मारपीट और गाली गलौज का आरोपी माना है. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 10 फरवरी को एक महिला ने विधायक सहित 7 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्जकर महिला का मजिस्ट्रेट के समक्ष लिखित में बयान दर्ज कराया गया. बयान में भी महिला ने वही बाते दोहराईं जो उसने शिकायत में कहीं थीं.’’
पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘इस सम्बन्ध में पुलिस अधिकारी श्रीकांत राय और महिला थाना प्रभारी श्रीमती गुलफिश के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसने जांच में विधायक त्रिपाठी सहित पांच लोगों की इसमें संलिप्तता नहीं पाई.’’ यह भी पढ़े- भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी सहित 7 के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
PTI का ट्वीट-
UP Police give clean chit to Bhadohi BJP MLA Ravindra Nath Tripathi in gang rape case as "no evidence" was found against him. His nephew arrested on charge of rape.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2020
उन्होंने बताया कि लिखित बयान के बाद महिला ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया. बलात्कार के आरोपी संदीप को ज्ञानपुर स्थित विधायक के होटल से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया. वहीं गालीगलौज के आरोपी नीतेश को नोटिस भेजने की बात उन्होंने कही है.
(भाषा इनपुट के साथ)