लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) को एक बार बड़ा झटका लगा है. उन्नाव में हुए बलात्कार की घटना के बाद लगातार विरोधियों के निशाने पर रही बीजेपी सरकार की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. बताना चाहते है कि यूपी के भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी (BJP MLA Ravindranath Tripathi) सहित सात लोगो के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की एफआईआर में उनके बेटो सहित भतीजों पर भी मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद सूबे की सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि एक महिला ने 10 फरवरी को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसके साथ भारतीय जनता पार्विटी के विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और उनके साथियों संदीप, सचिन, चंद्रभूषण, दीपक, प्रकाश और नीतेश ने एक होटल में एक महीने तक बारी-बारी से बलात्कार किया. इसके अलावा एक बार जब वह गर्भवती हुई तो ज़बरदस्ती उसका गर्भपात भी करा दिया. यह भी पढ़े-उन्नाव रेप केस: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट का बड़ा फैसला, कुलदीप सिंह सेंगर को मिली उम्रकैद की सजा, 25 लाख का जुर्माना
ANI का ट्वीट-
Bhadohi: Case registered against BJP MLA Ravindra Nath Tripathi, his son and nephew on charges of raping a woman. Investigation underway. More details awaited.
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2020
उन्होंने बताया कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा को सौंपी गई थी. महिला के बयान और होटल सहित तमाम बिन्दुओं पर जांच के बाद आज भाजपा विधायक समेत सातों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. सिंह ने बताया कि महिला का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने के साथ मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. अभी फिलहाल गिरफ्तारी नहीं होगी.
(भाषा इनपुट के साथ)