PM Modi Thrissur Road Show: केरल के त्रिशूर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो किया है. पीएम के रोड शो में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. लोगों ने पीएम मोदी पर फूलों की बारिश उनका स्वागत किया.पीएम मोदी ने केरल में एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. जिसका थीम स्त्री शक्ति है. 'स्त्री शक्ति मोदकोपम' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर वहां की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
शहर की गलियों से लेकर मंदिरों के प्रांगण तक हर जगह एक ही चर्चा है. बड़ी संख्या में महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सड़कों पर आ रही हैं, उनके हाथों में स्वागत के पोस्टर और फूल हैं. उनके चेहरों पर प्रधानमंत्री के प्रति जो सम्मान और उत्साह झलक रहा है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. Ayodhya Pots Loot Video: अयोध्या में गमलों की लूट, PM मोदी के स्वागत में लगे फूलों को घर उठा ले गए लोग, देखें वीडियो
एक महिला से बात करते हुए पता चला कि वह मोदी जी के कार्यों की प्रशंसक हैं, खासकर महिला सशक्तिकरण से जुड़े उनके प्रयासों की. त्रिशूर के लोग, खासकर महिलाएं, इस कार्यक्रम को एक ऐसे अवसर के रूप में देखती हैं जहां वह अपनी आवाज़ बुलंद कर सकती हैं और प्रधानमंत्री से सीधे संवाद कर सकती हैं.
Kerala's Cultural Hub, Thrissur, is buzzing with energy as Nari Shakti eagerly awaits to welcome PM Modi ahead of the 'Sthree Shakthi Modikkoppam' program. pic.twitter.com/CV9ZsXT0lP
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 3, 2024
त्रिशूर में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "आजादी के बाद, एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों ने 'नारी शक्ति' को कमजोर माना और उन्होंने उस कानून को इतने लंबे समय तक रोक कर रखा जो महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दे सकता था, लेकिन मोदी आपको आपका हक दिलाने की गारंटी दी थी और मैंने उसे पूरा किया... जब तक देश में कांग्रेस और वाम गठबंधन की सरकार थी, तब तक मुस्लिम बहनें तीन तलाक के कारण परेशान थीं, लेकिन मोदी ने इससे आजादी दिलाने की गारंटी दी और उसे ईमानदारी से पूरा किया."
#WATCH | Kerala: Grand welcome for Prime Minister Narendra Modi in Thrissur; PM waves at the people who have gathered to see a glimpse of him pic.twitter.com/dGfGI2KKFM
— ANI (@ANI) January 3, 2024
पीएम मोदी ने बुधवार सुबह लक्षद्वीप के कावारत्ती में 1150 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था. उन्होंने कावारत्ती स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- लक्षद्वीप का क्षेत्रफल भले छोटा है, लेकिन इसका हृदय बहुत बड़ा है. मैं यहां मिल रहे प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं.