Pots Looted in Ayodhya: अयोध्या में बुधवार, 30 दिसंबर की शाम को एक विवादित घटना घटी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के समापन के बाद सड़क किनारे लगे सजावटी गमलों से बड़ी संख्या में लोगों द्वारा फूलों के पौधे उठा लेने का वीडियो वायरल हो गया. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लगाए गए गमलों की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
रोड शो के लिए लगाए अयोध्या की सड़क पर गमले लूटने की मची होड़
प्रधानमंत्री के स्वागत में लगे गमले और फूलों को लखनऊ अयोध्या हाईवे पर लगे गमले स्थानीय उठाकर ले गए घर... pic.twitter.com/7Hj0HQGy8V
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) December 30, 2023
प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे के दौरान शहर को फूलों से सजाया गया था. उनके रोड शो के रास्ते में हर तरफ फूलों से सजे गमले रखे गए थे. रोड शो के समापन के बाद जब सुरक्षाकर्मी हट गए, तो बड़ी संख्या में लोगों ने इन गमलों से फूलों के पौधे उठाना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में, सड़क के किनारे लगे ज्यादातर गमले गायब हो गए.
रोड शो के लिए लगाए अयोध्या की सड़क पर गमले लूटने की मची होड़
प्रधानमंत्री के स्वागत में लगे गमले और फूलों को लखनऊ अयोध्या हाईवे पर लगे गमले स्थानीय उठाकर ले गए घर... pic.twitter.com/7Hj0HQGy8V
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) December 30, 2023
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने इसपर मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की. कुछ लोगों ने इस कृत्य की निंदा की, इसे सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान और असभ्यता का उदाहरण बताया.