कोलकाता: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से एक दिन पहले शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) केदारनाथ की यात्रा की थी. उनके यात्रा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की है. सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) के नेतृत्व वाली टीएमसी पार्टी ने पीएम मोदी की इस यात्रा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से तुरंत रोक लगाने की मांग की है.
पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर टीएमसी की तरफ से चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा गया है. जिस पत्र में टीएमसी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि 17 मई की शाम छ: बजे तक लोकसभा चुनाव 2109 के लिए प्रचार खत्म हो गया था, लेकिन आश्चर्य की बात है कि पीएम मोदी की केदारनाथ (kedarnath) यात्रा को बीते दो दिनों से स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया कवर कर रहा है. जो यह एक तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. टीएमसी की तरफ से पत्र में यह भी कहा गया है कि पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर के लिए मास्टर प्लान तैयार होने की घोषणा की है. जो इन्होने यहां मीडिया और लोगों को संबोधित किया. जो पूरी तरह से गलत और अनैतिक है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने केदारनाथ में ध्यान लगाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उड़ाया मजाक
बता दें कि पीएम मोदी चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद शनिवार को वे उत्तराखंड के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां पर वे पहले दिन केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसके दूसरे दिन वे बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन किया. आपको बता दें कि सातवें और अंतिम चरण के किए रविवार को यानि आज 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है.