छत्तीसगढ़: मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान, कहा- एसपी-कलेक्टर की कॉलर पकड़ोगे तो बड़ा नेता बनोगे, देखें Video
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा (Photo Credits: ANI)

हमेशा अपने बयानों से विवादों में रहने वाले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार के मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) के एक और कथित बयान का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह स्कूली बच्चों के बीच कह रहे हैं कि एसपी-कलेक्टर का कॉलर पकड़ोगे तो बड़े नेता बनोगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो में लखमा को बच्चों के साथ बैठे दिखाया गया है. इस वीडियो में लखमा एक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कह रहे हैं, "मुख्यमंत्री और पुनिया की उपस्थिति में एक बच्चे से मैंने पूछा था कि क्या बनोगे तो उसका जवाब था नेता. इतना ही नहीं कमर जाति के उस बच्चे ने मुझसे उलटा सवाल पूछ लिया कि तुम बड़े नेता (Big Leader) बने तो कैसे बने, बताओ. मेरे को क्या करना होगा."

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लखमा ने कहा, "मैंने उस बच्चे से कहा -कलेक्टर या एसपी का कॉलर पकड़ो, तब नेता बनोगे." यह वीडियो चार दिन पुराना शिक्षक दिवस का बताया जा रहा है. कथित तौर पर इस दिन लखमा सुकमा के पावाराम सरकारी स्कूल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: अपने बेटे अमित की गिरफ्तारी पर अजीत जोगी ने कहा- मानसिक संतुलन खो चुके हैं CM भूपेश बघेल.

देखें वीडियो-

उधर, वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद बढ़ता देख मंत्री कवासी लखमा ने अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि मैंने बच्चों से पूछा कि वे क्या बनना चाहते थे, उनमें से कुछ ने कहा नेता और मुझसे पूछा कि मैं नेता कैसे बना? मैंने उन्हें कहा कि लोगों की सेवा करो, उनके लिए कलेक्टर ऑफिस में लड़ो, मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

आईएएनएस इनपुट