नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम (Rajasthan Political Crisis) खत्म हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से मुलाकात के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) मान गए हैं. सचिन पायलट के मान जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के सुर बदल गए हैं. गहलोत ने कहा कि हमें फॉरगेट एन्ड फॉरगिव, आपस में भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो की भावना के साथ डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई में लगना है.
वहीं अशोक गहलोत ने गुरुवार को कई ट्वीट किए हैं. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिश का आरोप भी लगाया है. गहलोत ने लिखा कि कांग्रेस की लड़ाई तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में डेमोक्रेसी को बचाने की है, पिछले एक माह में कांग्रेस पार्टी में आपस में जो भी नाइत्तेफ़ाकी हुई है, उसे देश के हित में, प्रदेश के हित में, प्रदेशवासियों के हित में और लोकतंत्र के हित में हमें फॉरगेट एन्ड फॉरगिव, आपस में भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो की भावना के साथ डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई में लगना है. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस में सुलह, राहुल गांधी से मिलने के बाद माने सचिन पायलट, कहा- मुझे पद की लालसा नहीं
ANI का ट्वीट-
Whatever misunderstanding occurred in the party in last one month, we need to forgive & forget in the interest of the country, state, people and democracy: Ashok Gehlot, Rajasthan Chief Minister & Congress leader (file pic) pic.twitter.com/taLAUTl2aY
— ANI (@ANI) August 13, 2020
सीएम गहलोत ने कहा कि देश में वन बाई वन चुनी हुई सरकारों को तोड़ने की जो साजिश चल रही है, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में सरकारें जिस तरह टॉपल की जा रही हैं. वहीं अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, ज्यूडिशियरी का जो दुरूपयोग हो रहा है ये डेमोक्रेसी को कमजोर करने का बहुत खतरनाक खेल है.