चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में अभी सब कुछ ठीक नहीं हुआ है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के खेमों के बीच खींचतान अब भी जारी है. इंदिरा गांधी के कार्टून और कश्मीर पर बयान को लेकर विवाद में आए नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने अब कैप्टन अमरिंदर सिंह को 'अली बाबा' और उनके सहयोगियों को 'चालीस चोर' बताया है. Punjab: अपने सलाहकार के कश्मीर वाले बयान से फिर मुसीबत में नवजोत सिंह सिद्धू, विपक्ष ने घेरा.
मालविंदर सिंह माली ने सीएम अमरिंदर सिंह और उनके मंत्रियों पर हमला करते हुए अपने लेटेस्ट फेसबुक पोस्ट में अमरिंदर सिंह को 'अली बाबा' और उनके समर्थकों को 'चालीस चोर' कहा है. अमरिंदर खेमे को चेतावनी देते हुए माली ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि नवजोत सिद्धू न तो 'दूल्हे की तरह काम करेंगे, न ही 'अली बाबा और चालीस चोर की बारात का नेतृत्व करेंगे.'
माली ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी के अलावा पंजाब के शिक्षा और पीडब्ल्यूडी मंत्री विजय इंदर सिंगला पर भी निशाना साधा है. माली ने मनीष तिवारी को लुधियाना का 'भगोड़ा' बताया, वहीं उन्होंने फेसबुक पोस्ट में विजय इंदर सिंगला को अली बाबा के चालीस चोरों में से एक बताया.
माली ने सिंगला पर पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों को 'खुली लूट' करने का आरोप लगाया है. उन्होंने उन पर पंचायत के पैसे को जेब में डालने का भी आरोप लगाया है.
अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने सिद्धू के दो सलाहकारों की कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर सोमवार को पार्टी नेतृत्व से इस पर आत्ममंथन करने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि क्या ऐसे लोगों को पार्टी में होना चाहिए जो जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और जिनका झुकाव पाकिस्तान की तरफ है.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पूछा,"क्या ऐसे लोगों को देश में रहने का भी अधिकार है? पार्टी में रहना तो दूर की बात'' तिवारी ने ट्वीट किया, ''मैं कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से आग्रह करता हूं कि इसको लेकर गंभीरता से आत्ममंथन करें.