Parliament Winter Session 2023: चार राज्यों में से तीन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिलने के बाद आज यानी सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. हिंदी पट्टी के तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) के विधानसभा चुनावों में अपनी जीत से उत्साहित बीजेपी संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस (Congress) समेत समूचे विपक्ष को घेरने की कोशिश करेगी, जबकि विपक्षी दल मणिपुर (Manipur) और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग जैसे कुछ विषय उठाने का प्रयास कर सकते हैं. संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलना प्रस्तावित है. इस दौरान 15 बैठकें होंगी जिनमें कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की जा सकती है. यह भी पढ़ें- BJP ने फतह किया राजस्थान का किला, वसुंधरा का रास्ता साफ या कोई और बनेगा सीएम? यहां देखें संभावित दावेदारों की लिस्ट
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो सकता है, जब सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. उधर, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता संसद के अंदर और चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी से मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीतियों को नए सिरे से तैयार करने के लिए सोमवार सुबह बैठक करेंगे.
Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha and demands discussion on the death penalty to 8 ex-Indian Navy personnel in Qatar.
— ANI (@ANI) December 4, 2023
Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha to discuss the arrest of an ED officer in Tamil Nadu and another ED officer in Rajasthan in alleged corruption matters.
— ANI (@ANI) December 4, 2023
उल्लेखनीय है कि सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए एक भारी विधायी एजेंडा पेश किया है, जिसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए प्रमुख विधेयक, निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने से संबंधित विधेयक शामिल है.