लोकसभा चुनाव 2019: प्रकाश सिंह बादल ने साधा गांधी परिवार पर निशाना, कहा- मोदी साहब से मुकाबले में कौन हो सकता है...
पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Photo Credit- facebook)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी समर के लिए नामांकन भरा. नामांकन भरने से पहले पीएम मोदी ने विनम्रता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री और अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए आकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान के लोगों को यह सोचना है कि हमारा पीएम कौन हो?

प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी को समर्थन देते हुए कहा "मोदी साहब से मुकाबले में कौन हो सकता है... ये जो गांधी है, ये जो जैसे हाथी और कीड़ी का फर्क होता है, इतना फर्क है."

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी में नामांकन से पहले पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

बता दें कि पीएम मोदी के नामांकन में न सिर्फ बीजेपी के बड़े नेता बल्कि एनडीए के गठबंधन सहयोगी उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार, रामविलास पासवान भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने सुबह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर कलेक्ट्रेट भवन में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र पेश किया.

मोदी के साथ बीजेपीअध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. नामांकन से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने काशी के काल भैरव के दर्शन किए. पीएम ने कहा मोदी तो कल ही जीत गया था लेकिन अब पोलिंग बूथ जीतना है.