लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी में नामांकन से पहले पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल का पैर छूकर आशीर्वाद लिया ( फोटो क्रेडिट - ANI )

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ प्रस्तावक रामशंकर पटेल, नंदिता शास्त्री, डोमराजा परिवार के जगदीश चिढ़ती भी मौजूद रहे. राजग की एकजुटता दिखाने के लिए सभी नेता मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान, नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में मेगा रोड शो किया.

पीएम मोदी ने सुबह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर कलेक्ट्रेट भवन में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र पेश किया.मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. नामांकन से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने काशी के काल भैरव के दर्शन किए. पीएम ने कहा मोदी तो कल ही जीत गया था लेकिन अब पोलिंग बूथ जीतना है.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: काल भैरव मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी से भरा पर्चा

पीएम मोदी ने लंका में बीएचयू सिंहद्वार के पास मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण और उमड़ी जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन के साथ रोड-शो की शुरुआत की. पांच घंटे के मेगा रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की.