Priyanka Chaturvedi On EVM Machine Scam: पिछले दिनों उद्धव गुट के नेता अमोल कीर्तिकर चुनाव 48 वोटों से हार गए और शिंदे गुट के नेता रविंद्र वायकर चुनाव जीत गए. लेकिन अब उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा की रविंद्र वायकर के साले ने काउंटिंग सेंटर पर पहुंचकर पोस्टल बैलट में हेरफेर की है. उन्होंने कहा की ,'चुनाव आयोग इस मामले की जांच करें.
इसके साथ ही उन्होंने कहा है की ,' रविंद्र वायकर का रिश्तेदार जो काउंटिंग सेंटर पर पहुंचा था, उसके फ़ोन में ईवीएम मशीन अनलॉक करने की क्षमता थी, ऐसा दावा भी चतुर्वेदी ने किया है. उन्होंने कहा की चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले में दखल नहीं दिया तो चंडीगढ़ महापौर के चुनाव के बाद का सबसे बड़ा चुनाव घोटाला ये साबित होगा और ये लड़ाई हम कोर्ट लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा की इस शर्मनाक हरकत पर सजा होनी ही चाहिए. ये भी पढ़े :Rahul Gandhi on EVM: भारत में EVM ‘ब्लैक बॉक्स’ हैं, किसी को उनकी जांच की इजाजत नहीं- राहुल गांधी
देखें वीडियो :
Question to ECI on the back of Vanrai Police investigation:
- Will they release the CCTV footage of the day of counting as asked by Amol Kirtikar ji
- Will they seek accountability from the Suburban District Collector who has denied to handover the footage
- Will they put the… pic.twitter.com/Dbq8ajtr1q
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) June 16, 2024
इस पूरे मामले में पुलिस ने रविंद्र वायकर के रिश्तेदार पर मामला दर्ज किया है. 4 जून को गोरेगांव में काउंटिंग के दिन काउंटिंग सेंटर पर इस काम को लेकर मंगेश पांडीलकर पर मामला दर्ज किया गया हैं. चतुर्वेदी ने कहा की एक जीते हुए उम्मीदवार को 48 वोटों से हराकर ,क्या रविंद्र वायकर शपथ ले सकते है.इसपर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेना चाहिए.