Modi Cabinet 2.0: जानें साल 2014 से कितना अलग है इस बार का मोदी कैबिनेट
मोदी कैबिनेट (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में भारी बहुमत पाने वाले पीएम मोदी (PM Modi) ने शपथ लेने के अगले दिन देश की बागडोर संभाल ली. पीएम मोदी ने अपनी नई पारी की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को सभी मंत्रियों के कामकाज यानि उनके विभाग का बंटवारा कर दिया. पीएम मोदी के साथ-साथ कल 57 और मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें 24 कैबिनेट मंत्री, नौ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्यमंत्री शामिल थे.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, परमाणु ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण नीति से जुड़े मुद्दों वाले तथा सभी बिना आवंटित विभाग होंगे. जबकि मोदी सरकार में बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह देश के नए गृह मंत्री होंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्त और पूर्व नौकरशाह एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा है. आपको बता दें की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली सरकार में राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे जबकि निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री के पद पर थी.

यह भी पढ़े- नीतीश कुमार ने बताई मोदी कैबिनेट से बाहर होने की पूरी सच्चाई

राष्ट्रपति भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व विदेश सचिव रहे एस जयशंकर भारत के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं. वहीं अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय मिला है. उधर पीयूष गोयल फिर से रेल मंत्री बनाये गए हैं.

निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है जबकि प्रकाश जावड़ेकर को सूचना एवं प्रसारण तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिया गया है. नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री बने रहेंगे और इसी प्रकार धर्मेन्द्र प्रधान के पास पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्रालय बना रहेगा.

मोदी कैबिनेट में शामिल केंद्रीय मंत्रियों की लिस्ट-

पोर्टफोलियो 2019 में बने केंद्रीय मंत्री 2014 में बने केंद्रीय मंत्री
गृह मंत्रालय अमित शाह राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्रालय राजनाथ सिंह अरुण जेटली
वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण अरुण जेटली (9 नवंबर 2014 से मनोहर पर्रिकर)
विदेश मंत्रालय एस जयशंकर सुषमा स्वराज
सड़क परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी नितिन गडकरी
महिला और बाल विकास मंत्री; और कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी (स्मृति ईरानी     5 जुलाई 2016) मेनका गांधी
रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा अनंत कुमार (13 नवंबर 2018 से डीवी सदानंद गौड़ा)
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान रामविलास पासवान
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राधा मोहन सिंह
कानून और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद रवि शंकर प्रसाद
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल हरसिमरत कौर बादल
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत थावर चंद गहलोत
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल स्मृति ईरानी (5 जुलाई 2016 से स्मृति ईरानी)
जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा जुअल ओराम
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री; विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन डॉ. हर्षवर्धन
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर प्रकाश जावड़ेकर
रेल मंत्री पीयूष गोयल डीवी सदानंद गौड़ा (9 नवंबर 2014 से सुरेश प्रभु और 3 सितंबर 2017 से पीयूष गोयल)
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल निर्मला सीतारमण
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान धर्मेंद्र प्रधान
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री अब्‍बास नकवी नजमा हेपतुल्ला (12 जुलाई 2016 से मुख्तार अब्बास नकवी)

इसके अलावा राम विलास पासवान उपभोक्ता मामलों के मंत्री, नरेन्द्र सिंह तोमर कृषि मंत्री, हर्षवर्द्धन स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान के मंत्री बनेंगे.

रविशंकर प्रसाद दूरसंचार के अलावा विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री होंगे जबकि रमेश पोखरियाल निशंक नये मानव संसाधन विकास मंत्री बनाये गए हैं. डी वी सदानंद गौड़ा रसायन एवं उर्वरक मंत्री तथा अर्जुन मुंडा आदिवासी मामलों के मंत्री बनाये गए हैं.

हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, थावर चंद गहलोत को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)