Raj Thackeray on EC: महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. घोषणा के अनुसार, मतदान 2 दिसंबर को होगा और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आयोग पर निशाना साधते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर किया और कई गंभीर सवाल उठाए.
राज ठाकरे ने EC पर उठाए सवाल
राज ठाकरे ने लिखा आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक क्लिप मुझे किसी ने भेजी। उसे देखकर गुस्से से मेरा सिर गरम हो गया! और अब मुझे 100% यकीन हो गया है कि चुनाव आयोग का “स्वायत्त” होना सिर्फ संविधान की किताबों तक सीमित रह गया है, असल में यह सत्ताधारियों के हाथ की कठपुतली बन चुका है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में नगर परिषद-नगर पंचायत के चुनावों की तारीखों का ऐलान, मतदान 2 दिसंबर को, परिणाम 3 दिसंबर को होंगे घोषित
दोहरे मतदाता पंजीकरण से लेकर मतदाता सूची में हुई तमाम गड़बड़ियों पर जब सवाल पूछे गए, तो चुनाव आयोग के पास न तो कोई जवाब था, और न ही देने की इच्छा दिखाई दी. अगर आप जिम्मेदारी से पहले ही पल्ला झाड़ चुके हैं और अब जवाबदेही भी नहीं निभाना चाहते, तो आपके पद का आखिर उपयोग ही क्या है?
राज ठाकरे का EC पर हमला
आजच्या निवडणुका आयोगाच्या पत्रकार परिषदेची क्लिप मला कोणीतरी पाठवली. ती पाहून तळपायाची आग मस्तकात गेली ! आणि आता १००% खात्री पटली की निवडणूक आयोग स्वायत्त आहे हे फक्त संविधानात आहे.. हे सत्ताधाऱ्यांच्या हातचं बाहुलं आहे... दुबार मतदार नोंदणीपासून, ते मतदार यादीतील अनेक घोळ या… pic.twitter.com/DizmmWTOkH
— Raj Thackeray (@RajThackeray) November 4, 2025
राज ठाकरे ने जनता से की ये अपील
महाराष्ट्र की जनता से मेरी अपील है कि यह क्लिप ज़रूर देखें . आपको समझ में आएगा कि आपके मतदान के खुलेआम अपमान की जड़ कहां है. साथ ही, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग से सीधे सवाल पूछकर उसे असहज करने वाले पत्रकारों को मैं दिल से बधाई देता हूं.










QuickLY