महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अयोध्या के लिए मुंबई से रवाना, आज  करेंगे रामलला के दर्शन- कोरोना के चलते नहीं करेंगे सरयू आरती
सीएम उद्धव ठाकरे का परिवार के साथ अयोध्या दौरा (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज एक दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे. महाराष्ट्र में सरकार बनने के 100 दिन बाद उद्धव ठाकरे का ये पहला अयोध्या दौरा है. सीएम उद्धव ठाकरे अयोध्या के लिए मुंबई से निकल चुके हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को सपरिवार अयोध्या में  राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. उद्धव ठाकरे के दौरे के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. उद्धव ठाकरे के दौरे पर कोरोनावायरस का संकट भी देखने को मिल रहा है. उद्धव ठाकरे अयोध्या में सरयू नदी की आरती  करनेवाले थे लेकिन कोरोनावायरस की वजह से उनका यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उद्धव ठाकरे से बात कर बड़ी जन सभा आयोजित ना करने की अपील की थी. साथ ही प्रधानमंत्री की एडवाइजरी के बाद आरती नहीं करने का निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार दोपहर विशेष विमान से परिवार के साथ लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से वे सड़क मार्ग से अयोध्या जाएंगे. रामलला के दर्शन के बाद वे सपरिवार लखनऊ रवाना होंगे. इसके बाद मुंबई निकल जाएंगे. इसी बीच, विशेष ट्रेन से करीब ढाई हजार शिवसैनिक मुंबई से अयोध्या पहुंचेंगे.  यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: महाविकास अघाड़ी सरकार के 100 दिन हुए पूरे, बीजेपी ने शिवसेने-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधब को बताया कंफ्यूज

सीएम उद्धव ठाकरे अयोध्या के लिए हुआ रवाना-

शिवसेना के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ कुछ और मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी अयोध्या आएंगे. उद्धव ठाकरे के अयोध्या के दौरे से पहले उनकी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहां पहुंचने लगे हैं. शिव सैनिकों लेकर एक विशेष रेलगाड़ी शुक्रवार शाम मुंबई से अयोध्या पहुंची. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से भी शिव सैनिक अयोध्या पहुंचने लगे हैं. बता दें कि केंद्र द्वारा शहर में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण की देखरेख के लिए एक ट्रस्ट का गठन किए जाने के एक महीने बाद ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं. ठाकरे ने 28 नवंबर, 2019 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.