BMC Election Results 2026: मुंबई से 'ठाकरे राज' खत्म, बीजेपी-शिंदे गठबंधन का 'मिशन मुंबई' सफल; जानें किसे मिली कितनी सीटें
देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे (Photo Credits: ANI)

BMC Election Results 2026: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सत्ता का बड़ा परिवर्तन हुआ है. शुक्रवार, 16 जनवरी को आए बीएमसी चुनाव 2026 (Brihanmumbai Municipal Corporation) यानी बीएमसी (BMC) के नतीजों ने 227 सदस्यीय सदन में 'महायुति' (बीजेपी-शिंदे गठबंधन) को स्पष्ट बहुमत दिला दिया है. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) यानी बीजेपी (BJP) 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना (29 सीटें) के साथ मिलकर गठबंधन ने 118 सीटों का आंकड़ा छू लिया है, जो 114 के बहुमत मार्क से अधिक है.

यह जीत न केवल प्रशासनिक है, बल्कि प्रतीकात्मक भी है, क्योंकि इसने बीएमसी पर पिछले ढाई दशक से चले आ रहे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नियंत्रण को आधिकारिक रूप से खत्म कर दिया है. यह भी पढ़ें: Maharashtra Municipal Corporation Election Results 2026: ‘धन्यवाद महाराष्ट्र!’ पीएम मोदी ने नगर निकाय चुनावों में NDA के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की

प्रमुख दलों का प्रदर्शन: सीटों का अंतिम आंकड़ा

राजनीतिक दल जीती गई सीटें
बीजेपी (BJP) 89
शिवसेना (UBT) 65
शिवसेना (शिंदे गुट) 29
कांग्रेस (Congress) 24
AIMIM 08
MNS (राज ठाकरे) 06
NCP (अजित पवार) 03
NCP (शरद पवार) 01
समाजवादी पार्टी 02

उद्धव-राज की जुगलबंदी और 'मराठी अस्मिता'

चुनाव में पहली बार ठाकरे भाई (उद्धव और राज) एक साथ नजर आए, जिससे मराठी वोट बैंक के ध्रुवीकरण की उम्मीद थी. शिवसेना (UBT) ने 65 सीटों पर जीत दर्ज कर कड़ी टक्कर दी, लेकिन यह बहुमत के लिए पर्याप्त नहीं था. हालांकि, मध्य मुंबई (दादर, लालबाग, परेल) जैसे पारंपरिक मराठी गढ़ों में उद्धव ठाकरे का प्रभाव अब भी बरकरार दिखा. राज ठाकरे की मनसे (MNS) को केवल 6 सीटों से संतोष करना पड़ा.

शिंदे गुट और बीजेपी की रणनीति

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 29 सीटें जीतकर गठबंधन को सत्ता तक पहुंचाने में 'किंगमेकर' की भूमिका निभाई है. बीजेपी ने अपने "ट्रिपल इंजन" सरकार के विकास मॉडल को सामने रखा, जिसने मुंबई के बुनियादी ढांचे और मेट्रो परियोजनाओं को गति देने का वादा किया था. हालांकि बीजेपी अपने '150 पार' के लक्ष्य से दूर रह गई, लेकिन वह मुंबई की राजनीति में अब 'बड़े भाई' की भूमिका में स्थापित हो चुकी है. यह भी पढ़ें: BMC Election Result 2026: बीएमसी पर BJP-शिंदे गठबंधन का कब्जा, उद्धव ठाकरे का 25 साल का वर्चस्व खत्म, जानें महायुति की जीत के प्रमुख कारण

चौंकाने वाले परिणाम और नए समीकरण

  • AIMIM का उदय: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 8 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया है, जिससे मुस्लिम बहुल इलाकों में कांग्रेस और सपा को भारी नुकसान हुआ है.
  • कांग्रेस का गिरता ग्राफ: कांग्रेस चौथे स्थान पर खिसक गई है, जो पार्टी के लिए मुंबई जैसे महानगर में चिंता का विषय है.
  • दिग्गजों की हार-जीत: पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर (UBT) ने अपनी सीट बचा ली, जबकि शिंदे गुट के समाधान सरवणकर जैसे बड़े नाम चुनाव हार गए.

अगला कदम: मुंबई का मेयर कौन?

बहुमत मिलने के साथ ही अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि मुंबई का अगला मेयर कौन होगा. बीजेपी ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि इस बार मेयर उनके दल से हो सकता है. गठबंधन के भीतर बातचीत का दौर शुरू हो चुका है और जल्द ही नए मेयर के नाम की घोषणा की जाएगी.