लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के मतदान की शुरुआत हो गई है. इस चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने पहुंच रहे हैं. दुसरे चरण में महाराष्ट्र की भी 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. गुरुवार को बुलधाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभनी, बीड, ओसमानाबाद, लातूर और सोलापुर में मतदान हो रहे हैं. यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना और विपक्षी कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच है.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में दुसरे चरण के चुनाव में महाराष्ट्र के दो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और सुशील कुमार शिंदे की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे. आइए जानते हैं इन सीटों पर 2014 में क्या थे नतीजे.
बुलढाना:
बुलढाना लोकसभा सीट फ़िलहाल शिवसेना के पास है. यहां से सांसद प्रतापराव जाधव को पार्टी ने फिर टिकट दिया है. इनका मुकाबला NCP के डॉ राजेंद्र शिंगणे (Dr. Rajendra Shingane) के साथ है. यहां पढ़े बुलढाना सीट के पुरे समीकरण.
अकोला:
दुसरे चरण में महाराष्ट्र के अकोला में भी चुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी का कब्द्जा हैं और संजय धोत्रे (Sanjay Dhotre) यहां से सांसद है. पार्टी ने इस बार भी धोत्रे को ही टिकट दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार हिदायतुल्ला पटेल (Hidayatulla Patel) से होगा. यहां पढ़े अकोला लोकसभा सीट के पुरे समीकरण.
अमरावती:
महाराष्ट्र के विदर्भ की अमरावती सीट पर भी आज चुनाव ही रहे हैं. अमरावती लोकसभा सीट (Amravati Lok Sabha Seat) पर शिवसेना का पिछले 25 सालों से दबदबा रहा है. एक बार फिर शिवसेना ने इस सीट से दो बार चुनाव जीतने वाले मौजूदा सांसद आनंदराव अड़सुल (Anandrao Adsul) को टिकट दिया है. कांग्रेस-एनसीपी महागठबंधन में शामिल अमरावती की युवा स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष रवि राणा की पत्नी नवनीत कौर राणा (Navneet Kaur Rana) से होने वाला है. यहां पढ़े अमरावती लोकसभा सीट के समीकरण.
हिंगोली:
हिंगोली सीट पर 2014 में मोदी लहर के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार राजीव सातव (Rajeev Satav) ने चुनाव जीता था. इस बार कांग्रेस ने सुभाष वानखेड़े को टिकट दिया है. यहां पढ़े हिंगोली लोकसभा सीट के पुरे समीकरण.
नांदेड:
नांदेड को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. यहां से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) को कांग्रेस ने फिर एक बार चुनावी मैदान में उतारा है. जाने नांदेड लोकसभा सीट के पुरे सियासी समीकरण.
परभणी:
महाराष्ट्र के परभणी लोकसभा सीट पर शिवसेना का कई सालों से दबदबा रहा है. इस बार भी इस सीट पर भगवा लहराने के लिए शिवसेना ने वर्तमान सांसद संजय जाधव को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. उन्हें NCP के उम्मीदवार राजेश उत्तम राव जाधव (Rajesh Uttamrao Jadhav) टक्कर दे रहे हैं. यहां पढ़े परभणी लोकसभा सीट के समीकरण.
बीड:
बीड लोकसभा सीट दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे का गृहक्षेत्र है. इस बार इस सीट से उनकी बेटी प्रीतम मुंडे मैदान में है. उन्हें NCP के बजरंग सोनावने टक्कर दे रहे हैं. यहां पढ़े बीड लोकसभा सीट के सियासी समीकरण.
उस्मानाबाद:
उस्मानाबाद सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. शिवसेना ने इस बार इस सीट से वर्त्तमान सांसद रविंद्र गायकवाड़ को टिकट ना देकर दिवंगत कांग्रेस नेता पवनराजे निंबालकर के बेटे ओमराजे निंबालकर (Omraje Nimbalkar) को टिकट दिया है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से पद्मसिंह पाटिल के बेटे राणाजगजित सिंह (RanaJagjit Singh Patil) इस सीट से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. उस्मानाबाद लोकसभा सीट के सियासी समीकरण.
लातूर:
लातूर कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था मगर 2014 में यहां कमल खिला था. इस बार बीजेपी ने सुधाकर श्रृंगारे को टिकट दिया है वहीं, कांग्रेस ने मच्छिंद्र कामत को मैदान में उतारा है. पढ़े लातूर लोकसभा सीट के समीकरण.
सोलापुर:
सोलापुर लोकसभा सीट से पूर्व गृह मंत्री सुशिल कुमार शिंदे मैदान में है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद शरद बनसोडे का टिकट काटकर लिंगायत समुदाय के धार्मिक गुरु जय सिद्धेश्वर शिवआचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. वहीं दलित नेता और वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी से प्रकाश आंबेडकर के मैदान में आने से यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है. पढ़े सोलापुर लोकसभा सीट के समीकरण.