परभणी लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: शिवसेना के संजय जाधव आगे
परभणी लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

रविवार 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019  संपन्न हो गए हैं.  आज रिजल्ट का दिन है और शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र  के विदर्भ क्षेत्र की बुलढाणा  सीट  के रुझान भी आ रहे हैं.  बुलढाणा में शिवसेना के संजय जाधव (Sanjay Jadhav) और  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के उम्मीदवार राजेश उत्तम राव जाधव (Rajesh Uttamrao Jadhav) के बीच मुख्य मुकाबला हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से महाराष्ट्र एक अहम राज्य हैं जिसमें 48 लोकसभा सीट है. महाराष्ट्र में शुरुआत के 4 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार 19 मई को आए  ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

साल 2014 में परभणी लोकसभा सीट से शिवसेना ने संजय हरिभाऊ जाधव को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. तो वहीं NCP ने विजय भांबले (Vijay Bhamble) को टिकट दिया था. इन दोनों नेताओं के सामने बीएसपी (BSP) के उम्मीदवार गुलमीर खान (Gulmir Khan) चुनाव मैदान में थे. लेकिन कोई भी शिवसेना उम्मदीवार सामने नहीं टिक सका. हरिभाऊ जाधव इस सीट से सभी को पटखनी देते हुए एक बार फिर से यहां पर शिवसेना का भगवा लहराया. यह भी पढ़े: फिरोजाबाद लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

2014 में इन नेताओं को इतने वोट मिले

शिवसेना- संजय जाधव- 578455

एनसीपी- विजय भांबले - 451300

बीएसपी - गुलमीर खान -33716

परभणी सीट का इतिहास

परभणी लोकसभा सीट पर नजर डालें तो इस सीट पर शिवसेना का दबदबा आज भले ही है. लेकिन इस सीट पर 1957 के बाद से कांग्रेस पार्टी का दबदबा हुआ करता था. लेकिन 1998 के लोकसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो इस सीट पर 1989 से लेकर अब तक शिवसेना को ही जीत मिलती आ रही है. कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन के तहत 2014 और इस बार भी एनसीपी के ही खाते में यह सीट है. पिछले चुनाव में एनसीपी इस सीट पर जीत को लेकर परचम लहराना चाह रही है. लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी.

इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. ज्यादा सीटों पर NDA के विधायक है.