अकोला लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें महाराष्ट्र की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
अकोला लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

महाराष्ट्र का अकोला लोकसभा सीट (Akola Lok Sabha Election Seat) को पिछले कुछ सालों से बीजेपी (BJP) का गढ़ माना जाता है. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार संजय धोत्रे (Sanjay Dhotre) लगातार तीन बार से चुनाव जीतते आ रहें हैं. चौथी बार पार्टी से एक बार फिर टिकट मिलने पर उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार हिदायतुल्ला पटेल (Hidayatulla Patel) से होगा. तो वहीं इन दोनो पार्टी के नेताओं को चुनाव में कडी टक्कर देने के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) और बीएसपी के उम्मीदवार बीसी कांबले भी चुनाव मैदान में है. बता दें कि महराष्ट्र के इस सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग होने के बाद दूसरे चरण में 18 अप्रैल को अकोला समेत 10 लोकसभा सीटों पर वोट डालें जाएंगे.

महाराष्ट्र के अकोला के इस सीट पर 2014 में बीजेपी से संजय शामराव धोत्रे चुनाव मैदान में थे. जिनका मुकाबला कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार हिदायतुल्ला पटेल से हुआ था. कांग्रेस पार्टी बीजेपी के इस नेता को पटखनी देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. लेकिन बीजेपी उम्मीदवार संजय धोत्रे को चुनाव नहीं हरा पाई. जो उस चुनाव में संजय शामराव धोत्रे को 4,56,472 वोट मिले वहीं, हिदायतुल्ला को 2,53,356 , तो वहीं दलित नेता प्रकाश आंबेडकर भी इन प्रत्याशियों के सामने चुनाव लड़ा था. जिन्हें 2,38,776 वोट मिले थे. यह भी पढ़े: बरेली लोकसभा सीट: बीजेपी के संतोष गंगवार का यहां रहा है दबदबा, जानें सीट का पूरा इतिहास और सियासी समीकरण

अकोला सीट का इतिहास

एक समय था जब अकोला लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था. 1957 में यह सीट महाराष्ट्र के अस्तित्व के आने के बाद से यहां से कांग्रेस पार्टी 1984 तक चुनाव जीतती आ रही थी. लेकिन 1989 में यह सीट एक कांग्रेस के हाथ से निकलने के बाद बीजेपी के हाथ में चली गई. जिसके बाद फिर से कांग्रेस के पास वापस नहीं आई. हालांकि बीजेपी के पास यह सीट जाने के बाद बीच के दिनों में इस सीट से दलित नेता प्रकाश आंबेडकर भी चुनाव जीत चुके है.

कुल 6 विधानसभा

अकोला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा आता है. जिसमें अकोट, बालापुर, अकोला पूर्व, अकोला पश्चिम, मूर्तिजापुर और वाशिम जिले के रिसोड विधानसभा शामिल है.

बचे हुए 6 चरणों में इस दिन डालें जाएंगे वोट

बता दें कि लोकसभा के 543 सीटों के लिए पहले चरण 11 अप्रैल को वोटिंग होने के बाद 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12, 19 मई को मतदान होगा. वहीं, मतों की मतगणना 23 मई को की जाएगी. इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं देखने वाली बात होगी शिवसेना सांसद संजय धोत्रे दो बार खुद के बल पर और 2014 में मोदी लहर के चलते चुनाव में बाजी मार गए थे. अब देखने वाली बात होगी इस लोकसभा सीट की जनता उन्हें चौथी बार चुनाव जीतकर संसद भवन पहुंचाना पसंद करती है या फिर किसी दूसरे प्रत्याशी पर अपना दाव लगाना पसंद करेगी.