Dadra and Nagar Haveli: Fire breaks out at a chemical factory in Silvassa; eight fire tenders are at the spot. pic.twitter.com/Zbm9mbTWFH— ANI (@ANI) May 19, 2019
Jammu & Kashmir: Terrorists shot at a political worker Mohd Jamal in Zangalpora area of Kulgam. He has been shifted to a hospital & is said to be in a critical condition.— ANI (@ANI) May 19, 2019
आईएएनएस सीवोटर एक्जिट पोल में भाजपा को 236 और कांग्रेस को 80 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले राजग को 300 सीटें और कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग को 126 सीटें और अन्य पार्टियों को 116 सीटें मिलने का अनुमान एनडीटीवी पोल में जाहिर किया गया है.
आईएएनएस सीवोटर एक्जिट पोल में अन्य को 126 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इनमें एआईयूडीएफ को 1, एलडीएफ को 5, एमजीबी को 40, टीएमसी को 29, तेदेपा को 14, वायएसआरसीपी को 11, बीजद को 11, टीआरएस को 14, एआईएमआईएम को 1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
आईएएनएस सीवोटर एक्जिट पोल में राजग को उत्तराखंड में सभी पांच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
आईएएनएस सीवोटर एक्जिट पोल में राजग को उत्तराखंड में सभी पांच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को गुजरात में 22 सीटें मिलने का अनुमान है। प्रधानमंत्री के गृह राज्य में हालांकि उसे चार सीटों के नुकसान का अनुमान है।वर्ष 2014 में हुए चुनाव में राजग ने राज्य की सभी 26 सीटें जीती थी।लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण रविवार को संपन्न होने के बाद एक्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि राजग राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से 22 जीत सकता है।उधर कांग्रेसनीत संप्रग को चार सीटें मिलने का अनुमान है। वर्ष 2014 में संप्रग को एक भी सीट नहीं मिली थी।
भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हरियाणा की 10 में से नौ लोकसभा सीटें मिल सकती हैं। यह अनुमान आईएएनएस-सीवोटर एक्जिट पोल में रविवार को सामने आया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले राजग ने सात लोकसभा सीटें जीती थी।यह एक्जिट पोल सात चरणों के मतदान के बाद आया है। अंतिम चरण का मतदान रविवार को समाप्त हुआ।एक्जिट पोल के अनुसार, राजग हरियाणा की 10 में से नौ सीटें जीत सकता है।
भाजपा नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लोकसभा चुनाव में 242 सीटें जीत सकता है, जो बहुमत से 30 कम है। यह अनुमान नेता-न्यूजएक्स द्वारा किए गए एक्जिट पोल में सामने आया है।एक्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) 164 सीटें जीत सकता है। जबकि बसपा-सपा-रालोद महागठबंधन 43 सीटें जीत सकता है।एक्जिट पोल के अनुसार, चूंकि किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल रहा है, लिहाजा तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), बीजू जनता दल (बीजद), तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और महागठबंधन 2019 में किंगमेकर बन सकते हैं।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के आखिरी चरण की वोटिंग आज यानी रविवार शाम छह बजे खत्म हो गयी है. इसके साथ ही सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर सरकार किसकी बनेगी, क्या मोदी सरकार (Modi Govt) दोबारा सत्ता में आएगी या विपक्ष को मौका मिलेगा या फिर सियासी गुना-गणित से तीसरे मोर्चे की संभावना बनेगी. इसे लेकर सबकी नजरें एग्जिट पोल पर है. बताना चाहते है कि आज शाम 6 बजे आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होते ही न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे और इससे एक तरह से संकेत मिल जाएगा. जब तक औपचारिक नतीजे नहीं आ जाते, तब तक अनुमानों पर सिर्फ चर्चा जारी रहेगी.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुआ. पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई.