अयोध्या. सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Varda) को लेकर एक विवादित बयान दे दिया. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गयी है. बताना चाहते है कि वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) ने कहा कि 'अगर प्रियंका गांधी पहले मार्केट में आ जातीं तो मैं अपनी फिल्म में उन्हें हीरोइन बना देता.' वे यहीं तक नहीं रुके, स्वर्गीय इंदिरा गांधी के परिवार को मुस्लिम तक करार दे डाला.
अयोध्या में राममंदिर निर्माण का दावा करते हुए कहा अगली बार भव्य राममंदिर (Ram Mandir) में ही रामलला का दर्शन करूंगा. उन्होंने कहा, कांग्रेस पहले भगवान राम के वजूद को नकार चुकी है. निर्मोही अखाड़ा की सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर रिजवी ने कहा सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्थता पैनल से संतुष्ट हैं. उन्होंने स्थान बदलने की जरूरत को भी खारिज किया और कहा, जहां भगवान राम पैदा हुए, वहीं मंदिर निर्माण की पहल हो. यह भी पढ़े-कांग्रेस के गढ़ अमेठी में प्रियंका गांधी बोली- पार्टी कहेगी तो जरुर लड़ूंगी लोकसभा चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमेठी से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव लड़ रहे हैं. मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से है. प्रियंका भी इस चुनौती को बखूबी समझती हैं, लिहाजा कांग्रेसी बूथ कार्यकर्ताओं को बंद कमरे के संबोधन में जीत का मंत्र दिया. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने संबोधन में कहा कि 'आप लोगों ने हर बार अपने परिवार को चुना है, इस बार भी आप अपने परिवार को चुनिए. यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी के अमेठी पहुंचने से पहले शुरू हुआ पोस्टर वॉर, लिखा- चुनाव देख पहन ली सारी, नहीं चलेगी ये होशियारी
वही वसीम रिजवी के इस विवादित बयान पर कांग्रेस (Congress) में गुस्सा है. पार्टी की यूथ शाखा के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ल ने वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी है.
बता दें कि पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि बुधवार दोपहर एक प्रेसवार्ता में वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि वो बहुत खूबसूरत हैं, यदि वह पहले आई होतीं तो मैं उन्हें अपनी फिल्म में जफर खान की बहू का रोल दे देता.