प्रियंका गांधी के अमेठी पहुंचने से पहले शुरू हुआ पोस्टर वॉर, लिखा- चुनाव देख पहन ली सारी, नहीं चलेगी ये होशियारी
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credit- IANS)

लखनऊ:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) बुधवार को अपने भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे पर हैं. प्रियंका के दौरे से पहले ही वहां पर पोस्टर वॉर शुरू हो गई है. मुसाफिर खाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी छात्रसभा के नेता जयसिंह की ओर से लगे पोस्टर में लिखा है, "क्या खूब ठगती हो क्यों पांच साल बाद ही अमेठी में दिखती हो. साठ साल का हिसाब दो."

दूसरे पोस्टर में लिखा है, "ये चुनाव देख पहन ली सारी, नहीं ये चलेगी होशियारी." इन पोस्टरों पर सपा छात्रसभा के नेता जयसिंह प्रताप यादव का नाम लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी आज अमेठी दौरे पर, चुनावी रणनीति पर कार्यकर्ताओं से करेंगी चर्चा

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी बुधवार दोपहर में मुसाफिरखाना के एएच इंकॉ में आयोजित मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम में भाग लेंगी. इस दौरान वह 1953 बूथ प्रभारियों और चुनिंदा पार्टी कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों को संबोधित करेंगी.