Madhya Pradesh News: बिहार (Bihar) में शराबबंदी है. लेकिन अब चुनाव के समय मध्य प्रदेश के बीजेपी (BJP) के मंत्री ने नीतीश सरकार पर ही सवाल उठा दिए है.मध्य प्रदेश के पर्यटन और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी (Dharmendra Singh Lodhi) का हालिया बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का कारण बन गया है. मंत्री ने कहा कि 'बिहार में एक फोन कॉल पर शराब घर तक पहुंच जाती है. उनकी इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने उन पर तीखा हमला बोला और शराबबंदी कानून की विफलता को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bihar में ये कैसी शराबबंदी? लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरपुर में शराब के 25 से अधिक कार्टन जब्त
मंत्री ने शराबबंदी पर उठाएं सवाल
बिहार में शराबबंदी तो है लेकिन शराब माफिया घर घर शराब पहुंचा रहे हैं- MP के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी
ये बीजेपी वाले अपने ही NDA सरकार की पोल क्यों खोल रहे हैं. इससे पहले दिल्ली CM रेखा गुप्ता भी बिहार के NDA सरकार की पोल खोल चुकी हैं. pic.twitter.com/U4epblSTrC
— Priya singh (@priyarajputlive) November 3, 2025
शराब माफिया घर तक पहुंचाते है शराब
एक कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए मंत्री लोधी ने कहा कि सिर्फ कानून बनाकर शराबबंदी (Prohibition of Alcohol) लागू नहीं की जा सकती, जब तक व्यक्ति स्वयं शराब छोड़ने का निश्चय न करे. उन्होंने कहा, 'भले ही आप शराब पर रोक लगा दें, लेकिन जो पीना चाहता है, वह किसी न किसी तरीके से शराब प्राप्त कर ही लेगा.उन्होंने बिहार और गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों राज्यों में शराबबंदी लागू होने के बावजूद व्यवहारिक रूप से स्थिति अलग है.बिहार में तो माफिया एक फोन कॉल पर शराब घर तक पहुंचा देते हैं, जिससे कानून का असर सीमित हो गया है.
बयान से मचा राजनीतिक बवाल
मंत्री का यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो गया. कांग्रेस (Congress) ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा नेता खुद ही शराबबंदी की नीति पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर मंत्री मानते हैं कि कानून से शराबबंदी संभव नहीं, तो सरकार को बताना चाहिए कि नशामुक्त समाज बनाने के लिए वह क्या ठोस कदम उठा रही है.













QuickLY