आर्टिकल 370: संसद में बोले लद्दाख के सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल- इस फैसले से केवल दो परिवार रोजी-रोटी खोएंगे, देखें वीडियो
लद्दाख के सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल (Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal) ने सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर सदन में अपनी बात रखी और विपक्षियों पर हमला बोला. नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने कहा कि “इस निर्णय से क्या नुकसान होगा? सिर्फ दो परिवार रोजी-रोटी खोएंगे और कश्मीर का भविष्य उज्जवल होने वाला है. ” उन्होंने लद्दाख को UT बनाने के फैसले पर भी खुशी जताई और उसका समर्थन करने की बात कही. लद्दाख से भाजपा के लोकसभा सदस्य जामयांग शेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने कांग्रेस और अन्य कुछ दलों पर इस क्षेत्र को जम्मू कश्मीर से अलग-थलग रखने और अन्याय करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले से कांग्रेस की गलतियों को सुधारा जा रहा है.

जम्मू कश्मीर पर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) द्वारा पेश संकल्प पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए नामग्याल ने कहा कि लद्दाख दशकों से भारत का अटूट अंग बनना चाहता था और केंद्रशासित प्रदेश बनने की मांग रख रहा था, लेकिन प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस (Congress) ने इस मांग पर कभी सुनवाई नहीं की. वहीं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने इस सपने को आज पूरा किया है. यह भी पढ़े-धारा 370 खत्म: मोदी सरकार के फैसले पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- हम ग्रेनेड फेंकने वाले या पत्थरबाज नहीं, कोर्ट में लड़ेंगे लड़ाई

वही नामग्याल के भाषण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और सत्ता पक्ष के सदस्यों को अनेक बार मेजें थपथपाते हुए देखा गया. लद्दाख के सांसद ने कहा कि आज का दिन इतिहास में प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा की गयी गलतियों को सुधार करने के तौर पर दर्ज किया जाएगा.

उन्होंने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक और लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाये जाने के केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसकी मांग दशकों से हो रही थी और सभी धर्मों , वर्गों के लोग इसकी मांग करते रहे लेकिन कांग्रेस ने इस पर सुनवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि नेशनल कान्फ्रेंस के सदस्य पूछ रहे थे कि अनुच्छेद 370 हटने से क्या होगा? यह भी पढ़े-जम्मू और कश्मीर के लिए जान दे देंगे, कांग्रेस अपना रुख साफ करे: अमित शाह

भाजपा सांसद ने कहा कि पहली बार भारत के इतिहास में लद्दाख की जनता की आकांक्षाओं को सुना जा रहा है. इस दौरान भाजपा के सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये.

(भाषा इनपुट के साथ)