धारा 370 खत्म: मोदी सरकार के फैसले पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- हम ग्रेनेड फेंकने वाले या पत्थरबाज नहीं, कोर्ट में लड़ेंगे लड़ाई
फारूक अब्दुल्ला (Photo Credit-ANI)

मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 को खत्म करने के फैसले के बाद पहली बार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) मीडिया के सामने आए. श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने मीडिया को बताया कि वे हाउस अरेस्ट हैं और उन्हें घर से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है. अब्दुला ने कहा कि सरकार ने सभी नेताओं के हिरासत में लिया है और मुझे भी नजरबंद किया गया था.

मोदी सरकार के फैसले पर नेशनल कांफ्रेस के नेता और फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे. हम पत्थरबाज या ग्रेनेड फेंकने वाले नहीं हैं. ये हमारी हत्या करना चाहते हैं. हम शांति में विश्वास रखते हैं और हम शांति से अपनी लड़ाई लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- जम्मू और कश्मीर के लिए जान दे देंगे, कांग्रेस अपना रुख साफ करे: अमित शाह

मुझे नजरबंद किया गया था- फारूक अब्दुल्ला

फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि अमित (Amit Shah) शाह झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने संसद में कहा कि फारूक अब्दुल्ला हिरासत में नहीं हैं और वह अपनी मर्जी से अपने घर में हैं. लेकिन यह सच नहीं है. मुझे हाउस अरेस्ट किया गया है और किसी को मुझसे मिलने की इजाजत नहीं है.

यह वह भारत नहीं जिसपर मुझे विश्वास था- 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा मैं खुद से अपने घर में क्यों रहूंगा जब मेरा राज्य जल रहा है. मेरे लोगों को जेल में रखा जा रहा है. यह वह भारत नहीं है जिसपर मुझे विश्वास था. अब्दुला ने कहा कि धारा 370 और 35-A को लेकर भारत सरकार की ओर से गारंटी दी गई थी. लेकिन हमें धोखा मिला.

फारुक अब्दुल्ला ने आगे कहा 70 साल से हम लड़ाई लड़ रहे हैं और आज हमें दोषी ठहरा दिया गया. सरकार का फैसला संविधान के खिलाफ है. यह अलोकतांत्रिक है. फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि मेरा बेटा उमर अब्दुल्ला बहुत पीड़ा में है. घाटी के सभी नेताओं के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. हम यह लड़ाई जरी रखेंगे.