Veer Savarkar Row: जिस जेल में वीर सावरकर 10 साल रहें उसमें राहुल गांधी 10 दिन रहकर दिखाएं: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit : Twitter)

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर राजनीति गरमा गई है.एक ओर जहां बीजेपी नेता राहुल गांधी पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी रही शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने उनके बयान से किनारा कर लिया है. Maharashtra: वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान से MVA गठबंधन में दरार? संजय राउत ने कह दी ये बड़ी बात (Video)

आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस विवाद पर कहा " अंडमान-निकोबार की जिस सेलुलर जेल में वीर सावरकर 10 साल रहें उसमें राहुल गांधी 10 दिन रहकर दिखा दें, फिर वे वीर सावरकर पर कोई टिप्पणी करें. वीर सावरकर जैसा देशभक्त युगों-युगों में पैदा होता है."

महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और जेल में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर कर महात्मा गांधी और भारतीय नेताओं को धोखा दिया था.

राहुल गांधी ने कहा था कि सावरकर को अंडमान में दो-तीन साल की जेल हुई थी, जिसके बाद उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दी थी तथा सावरकर ने अंग्रेजों की हर तरह से मदद की. राहुल गांधी ने कहा कि एक ओर जहाँ भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेज़ों का डटकर मुक़ाबला किया, उनके सामने झुके नहीं, वहीं दूसरी ओर सावरकार ने अंग्रेज़ों के सामने घुटने टेक दिए. आपको बता दें कि सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई है.