Maharashtra: वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान से MVA गठबंधन में दरार? संजय राउत ने कह दी ये बड़ी बात (Video)
संजय राउत (Photo: ANI)

मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा विनायक दामोदर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर बवाल जारी है. राहुल गांधी के बयान पर अब महाराष्ट्र में उनके अपने ही सहयोगियों ने आपत्ति जताई है. महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने उनके बयान से किनारा कर लिया है. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'महाराष्ट्र में आकर वीर सावरकर के बारे में ऐसी बातें करना, उनपर इल्जाम लगाना न महाराष्ट्र को मंजूर है न शिवसेना को मंजूर है.'

वीर सावरकर पर राहुल गांधी द्वारा कही गई बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने कहा है कि ऐसे बयानों से MVA में दरार पड़ सकती है. संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो सावरकर के बारे में बोला है, हम उसका समर्थन नहीं करते हैं. हम सावरकर का बहुत सम्मान करते हैं. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता भी उनका (राहुल गांधी) समर्थन नहीं करेंगे.

यहां देखें वीडियो

राउत ने कहा कि वे भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. उसको बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है. भारत जोड़ो यात्रा तानाशाही के खिलाफ है और बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को समर्थन मिल रहा है, इसलिए इस तरह की बातें करने, सावरकर जैसे मुद्दे पर बोलने से इस यात्रा में खलल पड़ सकता है.

क्या कहा था राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने दावा किया था कि सावरकर ने ब्रिटिश शासकों की मदद की और डर की वजह से दया याचिका लिखी, तथा इस तरह उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अन्य नेताओं के साथ विश्वासघात किया. उन्होंने सावरकर को बीजेपी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का प्रतीक बताया था.

राहुल गांधी ने कहा, सावरकर ने अंग्रेजों को लिखे एक पत्र में कहा, "सर, मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की याचना करता हूं" और उन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर किए. सावरकर जी ने अंग्रेज़ों की मदद की थी."

राहुल गांधी ने खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने कहा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की कार्यकर्ता वंदना डोंगरे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.