Facebook Bans BJP MLA T Raja Singh: भड़काऊ भाषण मामले को लेकर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह पर फेसबुक ने लगाया बैन
बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 3 सितंबर. कांग्रेस (Congress) की तरफ से फेसबुक (Facebook) पर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से इस मसले पर जमकर बयानबाजी हुई है. जबकि बीजेपी ने भी पलटवार किया है. इसी बीच  फेसबुक ने तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (BJP MLA T Raja Singh) पर एक्शन लिया हुआ है. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह को प्रतिबंध कर दिया है.

बता दें कि नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने को लेकर और फेसबुक नियमों के उल्लंघन के कारण टी राजा सिंह को बैन किया है. फेसबुक के पीआरओ की तरफ से यह जानकारी दी गई है. इससे पहले बीजेपी नेता के पोस्ट पर ढिलाई बरतने के आरोपों पर फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा था कि यह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म नफरत या हिंसा को प्रसारित करने वाले पोस्ट को लेकर कोई कोताही कभी नहीं करता है. क्योंकि पूरी दुनिया में इसके लिए पुरे विश्व में एक ही नियम लागू है. यह भी पढ़ें-Facebook Row: आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र, कहा- फेसबुक के कर्मचारी पीएम मोदी को कहते हैं अपशब्द

गौरतलब है कि कांग्रेस ने बीजेपी और फेसबुक के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए वॉल स्ट्रीट जनरल रिपोर्ट के हवाले से हमला बोला था. कांग्रेस ने कहा था कि फेसबुक ने भारत में एक पार्टी का समर्थन कर चुनाव जीतने में मदद की. साथ ही कहा था कि भारत में फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने कब्जा किया हुआ है.