महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के कई ठिकानों पर रेड, ED की टीम केंद्रीय पुलिस बल के साथ कर रही छापेमारी
अनिल देशमुख (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के घर पर एक महीने में दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है. शुक्रवार को ईडी की टीम भारी संख्या में पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल के साथ देशमुख के आवास पर पहुंची, जिससे मामले में और कड़ी कार्रवाई की अटकलें तेज हो गईं. अभी ईडी की कार्रवाई अभी चल रही है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ी, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक और टीम देशमुख के मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. देशमुख के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दर्ज मुकदमे एवं जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय देशमुख के खिलाफ समानांतर जांच कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज सुबह से महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. ईडी का जांचदस्ता करीब आठ बजे देशमुख के ठिकाने पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू की. इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता ने अपना पद छोड़ दिया था. उनके खिलाफ ईडी ने कथित भ्रष्टाचार और कार्यालय मामले के दुरुपयोग के आरोप को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. देशमुख के खिलाफ पीएमएलए के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई द्वारा 24 अप्रैल को कार्यालय के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोपों में सीबीआई द्वारा केस दर्ज किए जाने के लगभग एक पखवाड़े बाद ईडी ने कार्रवाई शुरू की. सीबीआई ने 6 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा एजेंसी से रिश्वत और कार्यालय के दुरुपयोग के आरोपों की जांच करने के लिए कहा था. इस फैसले के तुरंत बाद, देशमुख अपने पद से हट गए थे.