Encounter specialist Daya Nayak: मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी की कोशिश के दौरान अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ. फिलहाल सैफ अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी चल रही है. उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बच्चे तैमूर और जेह सुरक्षित हैं. परिवार ने बयान जारी कर मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.
परिवार के बयान में कहा गया, "सैफ अली खान के घर पर चोरी का प्रयास हुआ. वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. यह मामला पुलिस की जांच के अधीन है. हम सभी से धैर्य रखने की अपील करते हैं."
Top cop & encounter specialist Daya Nayak seen at #SaifAliKhan 's house for detailed investigation#Bollywood #GalattaIndia pic.twitter.com/qPS9pxfCJD
— Galatta India (@galattaindia) January 16, 2025
सैफ के घर पहुंचे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक
हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक और अपराध शाखा की पूरी टीम सैफ अली खान के घर पहुंची. दया नायक ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
#WATCH Mumbai Police Officer Daya Nayak leaves from the residence of Actor Saif Ali Khan in Mumbai's Bandra pic.twitter.com/bXcNk2MDEW
— ANI (@ANI) January 16, 2025
दया नायक कौन हैं?
दया नायक मुंबई पुलिस के जाने-माने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं. 1995 में पुलिस में शामिल हुए नायक ने 1996 में जुहू पुलिस स्टेशन से अपने करियर की शुरुआत की. वह अब तक 80 से अधिक अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं और फिलहाल मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच में कार्यरत हैं.
सलमान खान के घर भी पहुंचे थे दया नायक
यह पहली बार नहीं है जब दया नायक किसी हाई-प्रोफाइल मामले में नजर आए हैं. इससे पहले, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के बाद भी वह जांच के लिए पहुंचे थे. मुंबई पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस पर अपडेट जारी किया जाएगा.