सैफ अली खान केस में नया मोड़! फेस रिकग्निशन टेस्ट में CCTV फुटेज से मैच हुआ आरोपी शरीफुल का चेहरा

मुंबई: सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी शरीफुल इस्लाम का चेहरा सीसीटीवी फुटेज से फेस रिकग्निशन टेस्ट में मेल खाने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला मजबूत कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने पर आरोपी के चेहरे और शरीफुल के फीचर्स में पूरी तरह मेल पाया गया है. इस खोज के बाद पुलिस ने पुष्टि की है कि शरीफुल ही सैफ पर हमले का जिम्मेदार है.

सीसीटीवी फुटेज और फेस रिकग्निशन में मिला मेल

जानकारी के अनुसार, अपराध स्थल के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति के चेहरे को हाई-टेक फेस रिकग्निशन सिस्टम के जरिए शरीफुल के चेहरे से मैच किया गया. टेस्ट के नतीजे पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान को लेकर कोई शक नहीं छोड़ा है. इस तकनीकी सबूत को केस में अहम मोड़ माना जा रहा है.

16 जनवरी को हुआ था हमला

गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ के घर पर डकैती के इरादे से एक अज्ञात व्यक्ति ने छुरा भोंक दिया था. सैफ को कई चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया. पांच दिनों तक चिकित्सकीय निगरानी में रहने के बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. इस घटना ने बॉलीवुड और पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था.

पुलिस की जांच जारी, सबूतों को जुटा रही टीम

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शरीफुल के खिलाफ ठोस केस बनाने के लिए और सबूत जुटाए जा रहे हैं. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या शरीफुल ने अकेले या किसी गैंग के साथ मिलकर यह हमला किया था.

अगले कदम पर क्या कहती है पुलिस? 

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "टेक्नोलॉजी की मदद से हमें आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली है. अब हम कोर्ट में इस सबूत को पेश करेंगे और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेंगे." मामले में अगले कुछ दिनों में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है.

सैफ अली खान फिलहाल अपने परिवार के साथ हैं और स्वास्थ्य लगातार सुधार रहा है. इसके बावजूद, यह घटना सेलिब्रिटी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस ने भी हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के लिए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को और सख्त करने का संकेत दिया है.