नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक बड़ी वारदात में हमलावरों ने उनके घर में घुसकर हमला किया. इस दौरान सैफ को छह चाकू के वार लगे. उन्हें तत्काल मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की जा रही है. इस हमले के बाद सैफ के फैंस और बॉलीवुड के बड़े सितारे उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.
सैफ के सह-कलाकारों का समर्थन
सैफ अली खान के 'देवरा' सह-कलाकार जूनियर एनटीआर ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक नोट साझा करते हुए लिखा, "सैफ सर पर हमले की खबर सुनकर शॉक्ड और दुखी हूं. उनके जल्द ठीक होने और स्वस्थ होने की कामना करता हूं." इसके अलावा, अभिनेता चिरंजीवी ने भी ट्वीट कर कहा, "सैफ अली खान पर हमले की खबर से गहरा सदमा लगा है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
Shocked and saddened to hear about the attack on Saif sir.
Wishing and praying for his speedy recovery and good health.
— Jr NTR (@tarak9999) January 16, 2025
फिल्म निर्देशक कुणाल कोहली और अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कुणाल ने लिखा, "सैफ अली खान पर हुआ हमला डरावना और चौंकाने वाला है. उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करता हूं." वहीं पूजा भट्ट ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा, "हमारे पास कानून हैं, पर व्यवस्था का क्या?"
Deeply Disturbed by news of the attack by an intruder on #SaifAliKhan
Wishing and praying for his speedy recovery.
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) January 16, 2025
सैफ की टीम से आधिकारिक बयान
सैफ और करीना कपूर खान की टीम ने घटना के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि सैफ पर हमलावर ने घर में घुसकर हमला किया. सैफ को एक गंभीर चोट आई है और वे अस्पताल में सर्जरी से गुजर रहे हैं, जबकि करीना और उनके बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बयान में मीडिया से आग्रह किया गया कि वे अधिक अनुमान न लगाएं, क्योंकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Shocking & Scary incident. Praying for Saif’s speedy recovery. #SaifAliKhan pic.twitter.com/HIWEAuIdPB
— kunal kohli (@kunalkohli) January 16, 2025
अस्पताल का बयान
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. निरज उत्तमानी ने सैफ की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सैफ को अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला किया था और उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी थीं. एक चोट उनकी रीढ़ के पास थी. डॉ. उत्तमानी ने बताया कि सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया था और उन्हें विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा उपचार मिल रहा है.
Law & Order.
We have laws.. what about order?
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 16, 2025
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है. खबरों के अनुसार, करीना और उनके बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
सैफ अली खान के इस हमले ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है. सभी सितारे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं.