Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर हमला! जूनियर NTR, पूजा भट्ट समेत अन्य फिल्मी सितारों ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक बड़ी वारदात में हमलावरों ने उनके घर में घुसकर हमला किया. इस दौरान सैफ को छह चाकू के वार लगे. उन्हें तत्काल मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की जा रही है. इस हमले के बाद सैफ के फैंस और बॉलीवुड के बड़े सितारे उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.

सैफ के सह-कलाकारों का समर्थन

सैफ अली खान के 'देवरा' सह-कलाकार जूनियर एनटीआर ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक नोट साझा करते हुए लिखा, "सैफ सर पर हमले की खबर सुनकर शॉक्ड और दुखी हूं. उनके जल्द ठीक होने और स्वस्थ होने की कामना करता हूं." इसके अलावा, अभिनेता चिरंजीवी ने भी ट्वीट कर कहा, "सैफ अली खान पर हमले की खबर से गहरा सदमा लगा है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

फिल्म निर्देशक कुणाल कोहली और अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कुणाल ने लिखा, "सैफ अली खान पर हुआ हमला डरावना और चौंकाने वाला है. उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करता हूं." वहीं पूजा भट्ट ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा, "हमारे पास कानून हैं, पर व्यवस्था का क्या?"

सैफ की टीम से आधिकारिक बयान

सैफ और करीना कपूर खान की टीम ने घटना के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि सैफ पर हमलावर ने घर में घुसकर हमला किया. सैफ को एक गंभीर चोट आई है और वे अस्पताल में सर्जरी से गुजर रहे हैं, जबकि करीना और उनके बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बयान में मीडिया से आग्रह किया गया कि वे अधिक अनुमान न लगाएं, क्योंकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अस्पताल का बयान

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. निरज उत्तमानी ने सैफ की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सैफ को अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला किया था और उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी थीं. एक चोट उनकी रीढ़ के पास थी. डॉ. उत्तमानी ने बताया कि सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया था और उन्हें विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा उपचार मिल रहा है.

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है. खबरों के अनुसार, करीना और उनके बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

सैफ अली खान के इस हमले ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है. सभी सितारे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं.