महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ी, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 मई : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून (Anti-Money Laundering Law) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि देशमुख के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) की धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज, कहा- PM वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं

अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय अब देशमुख और अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब कर सकता है.

बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर नियमित मामला दर्ज कर सीबीआई द्वारा की गयी आरंभिक जांच के बाद ईडी ने यह मामला दर्ज किया है. बंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए घूस के आरोपों की जांच करने को कहा था.