मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात हुए चौंकाने वाले चाकू से हमले के बाद उनका बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान घायल पिता को ऑटो-रिक्शा से लीलावती अस्पताल लेकर गया. सैफ को छह बार चाकू मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और तेजी से खून बहने लगा. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 23 वर्षीय इब्राहिम ने कार उपलब्ध न होने पर समय बर्बाद किए बिना ऑटो में अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया. सैफ के बांद्रा स्थित घर से लीलावती अस्पताल की दूरी लगभग दो किलोमीटर है.
घटना के तुरंत बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान ऑटो-रिक्शा के पास खड़ी नजर आ रही हैं और घर के कर्मचारियों से बातचीत कर रही हैं.
घायल सैफ अली खान की स्थिति
54 वर्षीय सैफ अली खान को रीढ़ के पास एक गहरी चोट समेत छह बार चाकू मारा गया. उन्हें तुरंत ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया, और अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. परिवार के अन्य सभी सदस्य सुरक्षित हैं, सैफ की टीम ने यह जानकारी दी.
चोरी की कोशिश या साजिश?
सैफ अली खान की टीम ने इसे चोरी की कोशिश बताया है, लेकिन मुंबई पुलिस ने हमलावर को "घुसपैठिया" कहा है. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में घटना से दो घंटे पहले तक किसी भी संदिग्ध को प्रवेश करते नहीं देखा गया. इससे यह संकेत मिलता है कि हमलावर पहले ही घर में घुस चुका था और हमला करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहा था.
पुलिस जांच में नया मोड़
पुलिस को शक है कि हमलावर का संबंध घर के किसी कर्मचारी से हो सकता है, जिसने उसे अंदर आने में मदद की. संदिग्ध कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ा डर
इस हमले ने फिल्म इंडस्ट्री के अन्य सदस्यों में भी डर पैदा कर दिया है. अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्वीट कर कहा, "मैंने खुद को कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया." उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बांद्रा क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने की मांग की.
राजनीतिक विवाद
इस घटना को लेकर विपक्ष ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि अगर बॉलीवुड सितारे भी इस तरह सुरक्षित नहीं हैं, तो आम मुंबईकरों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी.
मुंबई के पॉश इलाके में हुई इस घटना ने न केवल फिल्म जगत बल्कि पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. पुलिस की जांच जारी है, और जल्द ही हमलावर की पहचान होने की उम्मीद है.