Ladki Bahin Yojana 7th Installment Date: महाराष्ट्र में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! इस तारीख को खातें में आएगी 7वीं क़िस्त, जानें डेट
(Photo Credits @Indit TV)

 Ladki Bahin Yojana 7th Installment Date: महाराष्ट्र सरकार की "लड़की बहन योजना" के तहत लाडली बहनों को के लिए खुशखबरी है. उनके खाते में जल्द ही जनवरी महीने की 7वीं किस्त जारी होने जा रही है. हालांकि सरकार की तरफ से अधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन. मीडिया के हवाले से खबर हैं कि सरकार 26 जनवरी से उनके पैसे जारी करने शुरू कर देगी.

इससे पहले मीडिया के हवाले से खबर थी कि दो दिन पहले 14 फरवरी को मकर संक्रांति के मौके पर  पैसे ट्रांसफर होने वाले थे. लेकिन उस दिन जारी नहीं हुए. ऐसे में उम्मदी जताई जा रही है. सरकार 26 जनवरी  गणतंत्र दिवस से पहले उनके पैसे ट्रांसफर कर देगी.  यह भी पढ़े: Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाड़ली बहनों के लिए बड़ी निराशा, 90,000 फॉर्म रिजेक्ट

अब अक 6 क़िस्त जारी हुए

लड़की बहन योजना के तहत लाभार्थियों के  6 क़िस्त के पैसे जारी हुए.  महाराष्ट्र चुनाव से पहले नवंबर महीने तक 5 क़िस्त के 7500 रुपये जारी हुए थे.  चुनाव के चलते आचार संहिता लगने की वजह से  दिसंबर महीने की क़िस्त नहीं जारी किया. चुनाव बीतने के बाद   दिसंबर महीने के 6 वीं किस्तम जनवरी महीने में जारी हुआ.

1500 मिलते हैं

लड़की बहन योजना के तहत 21 से 65 की  करीब सवा दो करोड़  महिलाएं  पात्र हैं. जिन्हें 1500 रुपये दिए जा रहे हैं.ताकि उनके आर्थिक हालत में सुधार लाया जा सके.

महायुती ने 2100 देने का किया है वादा

महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुती के नेताओं ने महिलाओं से  वादा किया था कि यदि प्रदेश में एक बार फिर से उनकी सरकार आती है तो उनके पैसे को बढ़ाकर 2100 कर दिया जायेगा.  महायुती के लिए उनका यह ऐलान फायदेमंद रहा और चुनाव उन्हें बहुमत ही नहीं. बल्कि प्रचंड जीत हुई. क्योंकि लाड़ली बहनों का उनका वादा वोट के रूप में तब्दील हुआ.