Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को पटना पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह बिना डरे वोट करने जाएं. हमने विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा की है.
सीईसी ने बताया कि पॉलिटिकल पार्टियों ने उनसे मतदाता सूची में किए जाने वाले विलोपन, नए जोड़े गए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र जारी करने, सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की उचित तैनाती और प्रतिरूपण के बारे में आश्वस्त होने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Violence: चुनाव आयोग की जांच के दायरे में आ सकती है बंगाल पुलिस की भूमिका
वीडियो देखें:
#WATCH | Patna: On preparations for 2024 Lok Sabha elections, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "I appeal to people to go to vote without any fear... We held meetings with different national and state level parties and they've a few issues and suggestions for us. They… pic.twitter.com/wSJQPjHpU4
— ANI (@ANI) February 21, 2024
इसके अलावा उनका ये भी कहना था कि केंद्रीय पर्यवेक्षक सभी के लिए उपलब्ध और सुलभ होने चाहिए, डाक मतपत्रों की गिनती पहले होनी चाहिए, सभी दलों को EVM के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए.चुनाव आयोग की कोशिश रहेगी कि मतदाता सूची शुद्ध और स्वस्थ बनाई जाए.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में पैसे के खेल को रोकने के लिए चुनाव आयोग अलर्ट है. क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट को कम से कम 3 बार अखबार में विज्ञापन देना होगा. सभी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. वोटर्स की ओर से शिकायत मिलते ही बूथों पर मजिस्ट्रेट पहुंचेंगे. सभी पॉलिटिकल पार्टीज को एक समान सुविधा देने का आदेश दिया गया है.