
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. 70 सीटों पर हुए चुनाव में 1.56 करोड़ मतदाताओं में से करीब 60.42% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि, यह आंकड़ा 2008 के बाद का सबसे कम मतदान है, इस बार का मतदान 2020 के मुकाबले करीब 2.4% कम रहा. इस गिरावट को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि अंतिम आंकड़े आने के बाद ही इसकी वजहों पर चर्चा की जा सकती है.
इस चुनाव में तीन प्रमुख पार्टियों, आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर रही. मुख्य उम्मीदवारों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अतिशी, विजेंद्र गुप्ता, रमेश बिधूड़ी, परवेश वर्मा और देवेंद्र यादव सहित कई बड़े नेता शामिल रहे.
ये भी पढें: Delhi Exit Poll 2025 Result: दिल्ली की जनता किसे बनाना चाहती है मुख्यमंत्री? जानें कौन है पहली पसंद
मतदान प्रतिशत में गिरावट
- 2013 में 66%
- 2015 में 67.5%
- 2020 में 62.8%
- 2025 में 60.42% (अस्थायी आंकड़ा)
सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान
- सबसे ज्यादा वोटिंग: मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद (69%)
- दूसरे स्थान पर: सीलमपुर (68.7%)
- सबसे कम वोटिंग: महरोली** (53%)
प्रमुख पार्टियों के चुनावी मुद्दे
- AAP: मुफ्त बिजली-पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार पर जोर
- BJP: ‘डबल इंजन सरकार’ का फायदा, विकास योजनाओं का वादा
- कांग्रेस: शीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल को याद दिलाते हुए मुफ्त योजनाओं का वादा
शांतिपूर्ण रहा मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, पूरे दिल्ली में मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हुआ. 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और बहुमत मिलने पर 11 फरवरी तक सरकार का गठन हो सकता है. अब सभी की निगाहें चुनावी नतीजों पर टिकी हैं.