हरियाणा: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- अगर हमारे पास राफेल होता तो भारत से ही कर देते पाकिस्तान के आतंकी कैंपों का सफाया
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के प्रचार के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रविवार को करनाल (Karnal) पहुंचे. रक्षामंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने कहा सीएम मनोहर लाल सरकार ने जमीनी स्तर पर काम किया है, जबकि इससे पहले की सभी मुख्यमंत्री चाहे वे कांग्रेस के सीएम हो या इनेलो के, वे दिल्ली से अपनी सरकार चलाते थे, हरियाणा से नहीं. इस चुनावी सभा में राफेल का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री ने कहा अगर हमारे पास यह फाइटर प्लेन होगा तो हम भारत में बैठकर ही पाकिस्तानी आतंकी कैंपों को नष्ट कर सकते थे.

बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Airstrike) पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "अगर हमारे पास राफेल लड़ाकू विमान होता, तो हमें बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाने की जरूरत नहीं पड़ती, हम भारत में बैठकर ही आतंकी कैंपों को खत्म कर सकते थे."

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत और अमेरिका सहयोग में पिछले पांच साल में हुई काफी वृद्धि.

राफेल होता तो एयर स्ट्राइक भारत से ही कर देते-

वहीं राफेल की शस्त्र पूजा के बारे में बात करते हुए रक्षामंत्री ने कहा, मैंने राफेल पर ओम लिखकर रक्षाबंधन बांधा तो कांग्रेस ने इसका स्वागत करने के बजाय विवाद खड़ा कर दिया. कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयान पाकिस्तान को मजबूत करते हैं. जहां मैं पूजा कर रहा था वहां सभी धर्मों के लोग खड़े थे. कांग्रेस को इसका स्वागत करना चाहिए की देश को नया फाइटर प्लेन मिल रहा है.