कोरोना वायरस से जंग: पंजाब की अमरिंदर सरकार ने 30 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ाने का नहीं लिया कोई फैसला, लॉकडाउन बढ़ाने की खबर थी झूठी
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़. कोरोना वायरस ने भारत में कहर बरपाया है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलो के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें आई जिसमें दावा किया गया कि पंजाब की सरकार ने 30 अप्रैल तक कर्फ्यू और लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) बढ़ाने फैसला किया है. इसी कड़ी में आपको बताना चाहते है कि राज्य की अमरिंदर सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. पंजाब में लॉकडाउन और कर्फ्यू को लेकर आईएएस केबीएस सिधु ने ट्वीट करते हुए कहा कि कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का कोई फैसला नहीं किया गया है.

बता दें कि कोरोना संकट के मद्देनजर सबसे पहले पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ही कर्फ्यू लागू किया था. पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के पार चली गई है. इससे पहले मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए थे. जिसमे से तीन लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह भी पढ़े-Coronavirus Lockdown: किसानों के लिए राहुल गांधी ने उठाई आवाज, बोले- दोहरी संकट में अन्नदाता, फसलों की कटाई के लिए उन्हें दी जाए लॉकडाउन में ढील

आईएएस केबीएस सिधु का ट्वीट-

वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि जितनी राय और जितनी खबरें उन तक पहुंच रही है उससे ऐसा लगता है कि लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए. उन्होंने ये बातें विपक्षी दलों के नेताओं के साथ देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर चर्चा के दौरान कही है.