कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने गुरुवार को भोपाल (Bhopal) में कहा कि हम मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में किसानों (Farmers) के साथ किए गए कर्ज (Loan Waiver) माफी के वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को किसानों से माफी (Apologise) मांगनी चाहिए और उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि कर्ज माफी में कितना समय लगेगा. इससे नाराज किसानों के बीच एक अच्छा संदेश (Good Message) जाएगा.
लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व केवल कुछ चुनिंदा नेताओं से मुलाकात करता है. अगर यह इसी तरह जारी रहा, तो पता नहीं पार्टी का क्या होगा. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को मजबूत करना है, तो नेतृत्व को अपने कार्यकर्ताओं से मिलना चाहिए और इस तरह 2024 में कांग्रेस सत्ता में आ सकेगी. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: विधायक लक्ष्मण सिंह ने नेताओं की पत्नियों के इलेक्शन लड़ने पर उठाये सवाल, कहा- इनसे चुनाव लड़ाना हानिकारक.
Lakshman Singh,Congress: The party leadership meets only few selected leaders. If it continues this way,don't know what will happen to the party. If the party has to be strengthened, the leadership should meet its workers, &this way in 2024 Congress will be able to come to power
— ANI (@ANI) September 19, 2019
बता दें कि लक्ष्मण सिंह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं. लक्ष्मण सिंह मध्यप्रदेश के चाचौड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं.