पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लग गया है. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. अश्विनी कुमार ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि मौजूदा परिस्थिति में और अपने सम्मान के मद्देनजर वे इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के बाहर रहकर वे अब समाज की ज्यादा सेवा कर पाएंगे. वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- मनरेगा में फर्जी अकांउट का था बोलबाला.
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा, कांग्रेस अब वो पार्टी नहीं है जो पहले थी. उन्होंने कहा, "पार्टी नेतृत्व को सोचना चाहिए कि पार्टी के निष्ठावान लोग क्यों धीरे-धीरे पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. मैंने ये फैसला अपनी अस्मिता और सम्मान को समक्ष रखकर लिया गया है. कांग्रेस अब वो पार्टी नहीं है जो पहले थी."
कांग्रेस को झटका
Congress is not the party that it was...We don't have a transformative and inspiring leadership to lead the party... I have neither quit politics nor public service, I'll continue to discharge my obligations to the nation: Ashwani Kumar on resigning from Congress pic.twitter.com/UlXXtqpvjf
— ANI (@ANI) February 15, 2022
उन्होंने कहा, यह एक दर्दनाक फैसला था. मैंने लंबे और कठिन विचार किए, और महसूस किया कि आज जिस तरह से कांग्रेस की आंतरिक प्रक्रियाएं चल रही हैं, मैं अपनी गरिमा और आत्मसम्मान के अनुरूप अब और जारी नहीं रख सकता. मुझे लगा कि मेरे कंधे इतने मजबूत नहीं हैं कि उदासीनता का भार उठा सकें.
अश्विनी कुमार ने कहा, पार्टी पास पार्टी का नेतृत्व करने के लिए एक परिवर्तनकारी और प्रेरक नेतृत्व नहीं है ... मैंने न तो राजनीति छोड़ी है और न ही सार्वजनिक सेवा, मैं राष्ट्र के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करना जारी रखूंगा."
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने अश्विनी कुमार के इस्तीफे पर कहा, "जब भी एक सदस्य जिसका पार्टी से 40-45 साल का रिश्ता रहा वो छोड़कर जाता है तो ये दुख की बात है लेकिन हमारी शुभकामनाएं अश्विनी कुमार के साथ हैं. अश्विनी कुमार का इस्तीफा पंजाब चुनाव पर कोई असर नहीं डालने वाला क्योंकि ये चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है."